Mahakumbh: 100 से ज्यादा विमान, किराया छू रहा आसमान... Bangalore का किराया 39 हजार के पार

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 18 Feb, 2025 09:40 AM

mahakumbh more than 100 planes fares touching the sky

महाकुंभ के मौके पर प्रयागराज एयरपोर्ट पर यात्रियों और विमानों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस माह अब तक कई बार विमानों और यात्रियों के आवागमन के रिकॉर्ड टूट चुके हैं। दिल्ली के लिए एक दिन में औसतन 10 विमान उड़ रहे हैं लेकिन इसके बावजूद किराए...

नेशनल डेस्क। महाकुंभ के मौके पर प्रयागराज एयरपोर्ट पर यात्रियों और विमानों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस माह अब तक कई बार विमानों और यात्रियों के आवागमन के रिकॉर्ड टूट चुके हैं। दिल्ली के लिए एक दिन में औसतन 10 विमान उड़ रहे हैं लेकिन इसके बावजूद किराए में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

महाकुंभ के दौरान प्रयागराज से दिल्ली जाने वाले विमानों का किराया 13 हजार रुपये से कम नहीं मिल रहा है। कुछ तिथियों में यह किराया 20 हजार रुपये से भी अधिक पहुंच गया है। पिछले दो दिनों में प्रयागराज एयरपोर्ट से उड़ने वाले विमानों की संख्या 100 से भी अधिक हो चुकी है। हालांकि अधिक किराए के बावजूद अधिकांश शहरों के लिए सीधी उड़ानों में सीट्स उपलब्ध नहीं हो रही हैं।

PunjabKesari

 

बंगलूरू का किराया सबसे ज्यादा प्रयागराज से बंगलूरू जाने वाले विमानों का किराया सबसे ज्यादा देखा जा रहा है। 18 फरवरी के लिए एक निजी विमान कंपनी का बंगलूरू का किराया 39,146 रुपये प्रति व्यक्ति था। महाकुंभ के दौरान बंगलूरू का किराया किसी भी दिन 22 हजार रुपये से कम नहीं है। यही हाल मुंबई का भी है। 18 फरवरी को प्रयागराज से मुंबई के लिए सात सीधी उड़ानें हैं जिनमें से न्यूनतम किराया 21,974 रुपये था।

 

यह भी पढ़ें: Bank डूबने पर अब मिलेगा 5 लाख से अधिक मुआवजा, सरकार बढ़ा सकती है बीमा सीमा

 

पुणे और अन्य शहरों के लिए भी बढ़े किराए पुणे के लिए एक मात्र सीधी उड़ान का किराया भी 20 हजार रुपये से कम नहीं है। इसके अलावा हैदराबाद, कोलकाता, भुवनेश्वर और अन्य शहरों के लिए भी फ्लाइट्स का किराया बढ़ा हुआ है। विमानन कंपनियां इन शहरों के लिए मनचाहा किराया ले रही हैं। स्पाइस जेट, एयर इंडिया और अन्य विमानन कंपनियों ने अपनी अधिकांश फ्लाइट्स का शेड्यूल 28 फरवरी तक ही जारी किया है। इसके बाद इन कंपनियों के विमान प्रयागराज से उड़ान नहीं भरेंगे।

नई सीधी उड़ानें हालांकि इस बीच कुछ नई उड़ानें भी शुरू की गई हैं। विमानन कंपनी इंडिगो ने प्रयागराज से पुणे के लिए सीधी फ्लाइट शुरू कर दी है। यह फ्लाइट सुबह 11:10 बजे प्रयागराज से उड़ती है और दोपहर 1:10 बजे पुणे पहुंचती है। पुणे से इसकी रवानगी दोपहर 2 बजे होती है जो शाम 4:10 बजे प्रयागराज पहुंचती है।

 

PunjabKesari

 

इसके अलावा एक-दो दिनों में प्रयागराज से रांची के लिए भी सीधी उड़ान शुरू हो सकती है।

प्रयागराज से जाने वाले प्रमुख शहर प्रयागराज एयरपोर्ट से इन प्रमुख शहरों के लिए सीधी उड़ानें उपलब्ध हैं:

➤ जयपुर ➤ जम्मू ➤ गुवाहाटी ➤ कोलकाता ➤ भुवनेश्वर ➤ दिल्ली ➤ देहरादून ➤ रायपुर ➤ बिलासपुर ➤ पुणे ➤ मुंबई ➤ बंगलूरू ➤ चेन्नई ➤ अहमदाबाद ➤ हैदराबाद ➤ चंडीगढ़ ➤ लखनऊ

वहीं कहा जा सकता है कि महाकुंभ के चलते एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या बढ़ने से किराए में उछाल आया है लेकिन इसके बावजूद यात्रियों को फ्लाइट्स का भारी दबाव महसूस हो रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!