स्वास्थ्य विभाग ने पेंशन के नाम पर किया गुमराह, करवा दी कुंवारों की नसबंदी

Edited By Parminder Kaur,Updated: 23 Jul, 2024 01:33 PM

maharajganj sterilization case bachelors nasbandi name of pension medical

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से नसबंदी से जुड़ी हाल ही में एक हैरानीजनक घटना सामने आई है। स्वास्थ्य कर्मियों ने पेंशन के नाम पर गुमराह करके अविवाहित, मानसिक रूप से विक्षिप्त और विधुरों की नसबंदी कर दी। इस बारे में तब पता चला, जब इन लोगों को घर...

नेशनल डेस्क. उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से नसबंदी से जुड़ी हाल ही में एक हैरानीजनक घटना सामने आई है। स्वास्थ्य कर्मियों ने पेंशन के नाम पर गुमराह करके अविवाहित, मानसिक रूप से विक्षिप्त और विधुरों की नसबंदी कर दी। इस बारे में तब पता चला, जब इन लोगों को घर पहुंचने पर हल्का दर्द महसूस हुआ। 


पीड़ितों ने इस बारे में अपने परिजनों को जानकारी दी तो उन्होंने दर्द वाली जगह चेक की, जिसे देखकर उनकी आंखें फटी की फटी रह गईं। क्योंकि पीड़ितों के गुप्तांग पर टांका लगा हुआ था। इस घटना के बाद पीड़ितों ने डॉक्टरों से बात की तो मामले का खुलासा हुआ।

PunjabKesari
नौतनवा तहसील क्षेत्र के कैथवलिया उर्फ बरगदही गांव के एक पीड़ित ने बताया कि उनकी पत्नी का निधन हो गया है। दो दिन पूर्व आशा वर्कर उनके घर पर आई और कहने लगी एक पेंशन स्कीम आई है, जो विधुरों के लिए है लेकिन इस स्कीम के लिए एक स्वास्थ्य परीक्षण कराना होगा। जांच के नाम पर ले जाकर मेरी नसबंदी कर दी। 


एक अन्य पीड़ित ने आपबीती सुनाते हुए कहा है कि दोषियों पर सख्त एक्शन लिया जाए। उसने भी थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई है। उसकी अभी शादी भी नहीं हुई है और स्वास्थ्य कर्मियों ने उसकी नसबंदी कर दी।


मामले में जिलाधिकारी अनुनय झा ने बताया कि एक प्रकरण संज्ञान में आया है, जिसमें बिना जानकारी के लोगों की नसबंदी कर दी गई। स्वास्थ्य विभाग मामले की जांच कर रहा है, जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध एक्शन लिया जाएगा। वहीं सीएमओ ने कहा कि जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर निर्णय लिया जाएगा। तभी तय हो पाएगा कि कौन दोषी है।


मिली जानकारी के अनुसार, जिले के नौतनवा तहसील में आशा वर्कर और स्वास्थ्य कर्मचारियों ने पेंशन दिलाने का लालच देकर एक ही गांव के चार लोगों की नसबंदी करा दी। नसबंदी पीड़ितों और उनके परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग पर धोखा देकर नसबंदी का आरोप लगाया है। अब प्रशासन मामले को जांच-पड़ताल में जुट गया है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!