Breaking




परिवार संग PM मोदी से मिले महाराष्ट्र सीएम शिंदे, बोले- रायगढ़ हादसे को लेकर हुई बातचीत

Edited By Yaspal,Updated: 22 Jul, 2023 05:38 PM

maharashtra cm shinde met pm modi with his family

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने परिवार के साथ शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। शिंदे ने कहा कि यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी

नई दिल्लीः महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने परिवार के साथ शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। शिंदे ने कहा कि यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी और उन्होंने प्रधानमंत्री को महाराष्ट्र की पूर्ववर्ती महाविकास आघाड़ी सरकार (एमवीए) के दौरान रुकी हुई परियोजनाओं की प्रगति के साथ-साथ महाराष्ट्र में भारी बारिश के असर के बारे में भी जानकारी दी। प्रधानमंत्री मोदी ने शिंदे के पिता संभाजी, उनकी पत्नी लता, बेटे श्रीकांत, बहू वृषाली और पोते रुद्रांश से भी बातचीत की।

शिंदे परिवार के प्रधानमंत्री के लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास से लौटने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यह एक शिष्टाचार भेंट थी। मेरे पिता प्रधानमंत्री से मिलने के इच्छुक थे। मुझे खुशी है कि उनकी इच्छा पूरी हुई।'' शिंदे ने कहा कि उन्हें अपनी मां गंगूबाई की याद आती है, जिनका कुछ साल पहले निधन हो गया था। मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि बैठक के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री को रायगढ़ जिले में सह्याद्रि पर्वत श्रृंखला में बसे एक आदिवासी गांव इरशालवाड़ी में भूस्खलन के कारण उत्पन्न से अवगत कराया। भूस्खलन की घटना में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई है और 80 लोग लापता बताए जा रहे हैं।

कल्याण से लोकसभा सदस्य श्रीकांत शिंदे ने कहा कि परिवार इस मुलाकात को हमेशा याद रखेगा। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मोदीजी ने अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकाला और हमारे परिवार की चार पीढ़ियों के साथ समय बिताया। उन्होंने बहुत दिलचस्पी से हमारा हालचाल पूछा।'' श्रीकांत ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री के साथ बिताए कुछ पलों ने हमें उनके संवेदनशील पक्ष की झलक दी। जिस तरह से उन्होंने मेरे दादाजी संभाजी शिंदे के साथ बातचीत की, उससे हम अभिभूत हैं।''

 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!