Maharashtra: डिप्टी स्पीकर नरहरि झिरवाल ने मंत्रालय की तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, जानें वजह

Edited By rajesh kumar,Updated: 04 Oct, 2024 02:18 PM

maharashtra deputy speaker narhari jhirwal jumped third floor ministry

महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष नरहरि झिरवाल और दो आदिवासी विधायक शुक्रवार दोपहर यहां मंत्रालय भवन की तीसरी मंजिल से कूद गए और सुरक्षा जाल पर जा गिरे। झिरवाल और अन्य लोग जनजातीय आरक्षण में धनगर समुदाय को शामिल करने का विरोध कर रहे थे।

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष नरहरि झिरवाल और दो आदिवासी विधायक शुक्रवार दोपहर यहां मंत्रालय भवन की तीसरी मंजिल से कूद गए और सुरक्षा जाल पर जा गिरे। झिरवाल और अन्य लोग जनजातीय आरक्षण में धनगर समुदाय को शामिल करने का विरोध कर रहे थे।

क्या है पूरा मामला?
घटना शुक्रवार की है, जब महाराष्ट्र में धनगर समाज को अनुसूचित जनजाति (ST) कोटे में शामिल करने के विरोध में मंत्रालय में प्रदर्शन चल रहा था। धनगर समाज को आरक्षण देने के इस मुद्दे पर आदिवासी नेताओं द्वारा जोरदार विरोध किया जा रहा है। इसी दौरान विरोध जताते हुए नरहरि झिरवाल ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। हालांकि, सुरक्षा के लिए लगी जाली की वजह से वे सुरक्षित बच गए। अधिकारी ने बताया कि इस घटना में कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।

क्यों हो रहा है विरोध?
धनगर समाज को अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग में शामिल करने की मांग लंबे समय से की जा रही है। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मांग को लेकर दायर याचिका को खारिज कर दिया था, जिसके बाद से आदिवासी समुदाय और धनगर समाज के बीच इस मुद्दे पर तनाव बढ़ गया है। नरहरि झिरवाल की इस कार्रवाई के बाद, कुछ और विधायक भी नारेबाजी करते हुए जाली पर उतर गए। माहौल बिगड़ते देख पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा और प्रदर्शनकारियों को हटाया गया।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!