Maharashtra Election Result: फहाद की हार पर स्वरा भास्कर का EVM पर सवाल, लिखा- "99% चार्ज कैसे ?"

Edited By Mahima,Updated: 23 Nov, 2024 03:10 PM

maharashtra election result swara questions evm on fahad s defeat

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों में अणुशक्ति नगर सीट पर स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद और सना मलिक के बीच कड़ी टक्कर चल रही है। स्वरा ने ईवीएम पर सवाल उठाया, आरोप लगाते हुए कहा कि 99% चार्ज के बाद अचानक बीजेपी समर्थित एनसीपी को वोट मिले। फहाद और...

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र में 20 नवंबर को हुई विधानसभा चुनावों के परिणाम आज घोषित किए जा रहे हैं। इस बार अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा राजनीतिक ध्यान केंद्रित था। यहां से अभिनेता स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद एनसीपी (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) के टिकट पर चुनावी मैदान में थे, जबकि उनके मुकाबले एनसीपी के कद्दावर नेता नवाब मलिक की बेटी सना मलिक थीं। अणुशक्ति नगर सीट को लेकर चुनावी माहौल इस बार बेहद रोचक और विवादास्पद रहा, जहां एक तरफ फहाद अहमद को लेकर कई समीकरण थे, वहीं दूसरी ओर सना मलिक के साथ भी सख्त राजनीतिक संघर्ष चला। 

अणुशक्ति नगर सीट पर फहाद और सना के बीच कांटे की टक्कर
चुनाव परिणामों की गिनती में अणुशक्ति नगर सीट पर एनसीपी की सना मलिक ने शुरुआत से ही बढ़त बनाए रखी। वह 3378 वोटों से आगे चल रही हैं और फहाद अहमद उनसे दूसरे नंबर पर हैं। हालांकि, धीरे-धीरे फहाद का अंतर कम हुआ और वह सना से सिर्फ 711 वोटों से आगे निकल गए हैं। वर्तमान में फहाद को 7430 वोट मिल चुके हैं, जबकि सना मलिक को 6719 वोट प्राप्त हुए हैं। इस सीट पर चुनावी माहौल में भारी बयानबाजी भी देखने को मिली थी। चुनाव प्रचार के दौरान फहाद अहमद ने सना मलिक पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्हें केवल इसीलिए टिकट मिला है क्योंकि वह नवाब मलिक की बेटी हैं। इस पर सना ने पलटवार करते हुए कहा था कि किसी नेता की बेटी होना कहीं बेहतर है, बजाय एक अभिनेत्री के पति होने के।

स्वरा भास्कर ने ईवीएम पर उठाए सवाल
चुनाव परिणामों के दौरान जब काउंटिंग का काम लगभग पूरा हो चुका था, तो अचानक स्वरा भास्कर ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) पर सवाल उठाए। स्वरा ने ट्वीट कर लिखा, "पूरा दिन वोटिंग के बावजूद ईवीएम मशीन 99% कैसे चार्ज हो सकती है? चुनाव आयोग से जवाब चाहिए। जैसे ही अणुशक्ति नगर की ईवीएम मशीनें 99% चार्ज हुईं, बीजेपी समर्थित एनसीपी को अचानक से वोट मिलने लगे। आखिर यह कैसे हुआ?" स्वरा का यह बयान सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गया और राजनीतिक हलकों में भी इसे लेकर चर्चा शुरू हो गई। हालांकि, चुनाव आयोग की ओर से अभी तक इस बारे में कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन स्वरा के बयान ने इस सीट के परिणामों को लेकर संदेह पैदा कर दिया है।

अणुशक्ति नगर सीट का चुनावी इतिहास
अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट पर हमेशा से ही राजनीतिक दृष्टि से खासा महत्व रहा है। यह सीट नवाब मलिक के दबदबे वाली रही है, जो कई बार यहां से चुनाव जीत चुके हैं। नवाब मलिक की साख को नुकसान तब पहुंचा, जब उन पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगे और उन्हें जेल भेजा गया। बाद में जब वह जेल से रिहा हुए, तो उन्होंने अजित पवार गुट वाली एनसीपी का हाथ थामा, जिसके बाद उनकी बेटी सना मलिक को अणुशक्ति नगर से चुनावी मैदान में उतारा गया।

फहाद अहमद का राजनीतिक सफर
स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद की राजनीति में एंट्री एक दिलचस्प घटनाक्रम रही। फहाद पहले समाजवादी पार्टी (सपा) में थे, लेकिन जब सपा को इंडिया गठबंधन में अपेक्षित सफलता नहीं मिली, तो उन्होंने शरद पवार की एनसीपी का रुख किया। एनसीपी ने फहाद को अणुशक्ति नगर सीट से टिकट दिया, जिससे वह इस चुनावी मैदान में उतरे। फहाद की स्थिति पहले काफी मजबूत नहीं थी, लेकिन उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान अपनी स्थिति को बेहतर किया। उनकी चुनावी रणनीतियों में उनके निजी जीवन का भी उल्लेख होता रहा, जिसमें स्वरा भास्कर की स्टार पावर ने भी एक भूमिका निभाई। 

मतदान और सुरक्षा इंतजाम
अणुशक्ति नगर सीट पर इस बार कुल 54% मतदान हुआ, जो पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले थोड़ा कम था। 2019 में यहां 55.27% मतदान हुआ था। मतदान प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, ताकि किसी भी प्रकार के विवाद से बचा जा सके। मतदान के दौरान कई राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी रणनीतियों के तहत मतदाताओं को लुभाने की पूरी कोशिश की। 

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के अन्य महत्वपूर्ण परिणाम
महाराष्ट्र विधानसभा की कुल 288 सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी, और चुनावी नतीजे इस दिन घोषित हो रहे हैं। महाराष्ट्र की राजनीति में यह चुनाव काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि राज्य में शरद पवार की एनसीपी, शिवसेना (यूबीटी) और भाजपा के गठबंधन के बीच तीव्र प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है। इस चुनाव में मतदाताओं ने अपनी राय एकतरफ से पार्टीगत मामलों और दूसरी तरफ कुछ बड़े मुद्दों के तहत दी है, जिसमें महंगाई, बेरोजगारी और किसानों की समस्याओं को लेकर गहरी चर्चा हुई थी। 

अणुशक्ति नगर सीट पर जैसे-जैसे चुनाव परिणामों का रुझान सामने आ रहा है, फहाद अहमद और सना मलिक के बीच यह मुकाबला और भी दिलचस्प होता जा रहा है। स्वरा भास्कर द्वारा उठाए गए ईवीएम के सवाल ने इस सीट के चुनाव परिणामों को और भी विवादास्पद बना दिया है। हालांकि, अंत में यह देखना होगा कि क्या फहाद अहमद इस सीट पर अपनी स्थिति को मजबूत कर पाते हैं या फिर सना मलिक को जीत हासिल होती है। यह चुनावी नतीजा महज एक सीट का मामला नहीं, बल्कि महाराष्ट्र की राजनीति के अगले मोड़ का संकेत देने वाला हो सकता है।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!