Maharashtra Elections 2024: प्रचार के दौरान गोविंदा की बिगड़ी तबियत, बीच में छोड़ा रोड शो

Edited By Yaspal,Updated: 16 Nov, 2024 07:32 PM

maharashtra elections 2024 govinda s health deteriorated during campaigning

महाराष्ट्र में महायुति (सत्तारूढ़ गठबंधन) उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार के वास्ते शनिवार को जलगांव पहुंचे अभिनेता गोविंदा को तबीयत बिगड़ने पर अपना रोड शो बीच में ही छोड़कर मुंबई लौटना पड़ा।

मुंबईः महाराष्ट्र में महायुति (सत्तारूढ़ गठबंधन) उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार के वास्ते शनिवार को जलगांव पहुंचे अभिनेता गोविंदा को तबीयत बिगड़ने पर अपना रोड शो बीच में ही छोड़कर मुंबई लौटना पड़ा। गोविंदा मुक्ताईनगर, बोदवाड, पाचोरा और चोपड़ा में चुनाव प्रचार के लिए जलगांव पहुंचे थे। पाचोरा में रोड शो के दौरान तबीयत बिगड़ने पर वह उसे अधूरा छोड़कर मुंबई लौट गए। रोड शो के दौरान गोविंदा ने लोगों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ खड़े रहने और सत्तारूढ़ महायुति के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

बता दें कि पूर्व सांसद रह चुके गोविंद ने कुछ दिन पहले एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना में शामिल हुए थे और महाराष्ट्र चुनाव में वह शिवसेना के उम्मीदवारों के समर्थन में सभा कर रहे हैं। वहीं इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सभी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा होना चाहिए और महायुति उम्मीदवार किशोर पाटिल को भारी मतों से जिताना चाहिए। मैं किशोर पाटिल को शुभकामनाएं देता हूं।

महायुति में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) शामिल हैं। कांग्रेस से लोकसभा सांसद रह चुके गोविंदा इस साल की शुरुआत में शिंदे नीत शिवसेना में शामिल हो गए थे। उन्हें मुंबई स्थित आवास पर हाल ही में बंदूक से गलती से गोली चलने और पैर में लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।

गोविंदा ने कहा: चुनाव में जीतेगी महायुति
उन्होंने कहा कि किशोर पाटिल के जीतने के बाद मैं इस स्थान पर वापस आऊंगा, निश्चित रूप से महायुति जीतेगी। महाराष्ट्र के सभी सितारे देश को आगे बढ़ाने के लिए आगे आये हैं। मुझे महाराष्ट्र की धरती से आशीर्वाद मिला है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी और एकनाथ शिंदे के कारण पूरी दुनिया महाराष्ट्र की ओर देखने लगी, निश्चित रूप से राज्य प्रगति कर रहा है। मैंने भी उस शिव सेना को अपनी सेवा दी है। मैं शिव सेना से जुड़ा हूं।

अभिनेता गोविंदा ने कहा कि अब मैं एकनाथ शिंदे के साथ काम कर रहा हूं। बता दें कि 4 दिनों के बाद महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव है और दो दिन के बाद चुनाव प्रचार थम जाएगा। इस कारण महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सबी राजनीतिक पार्टियां जीतोड़ से चुनाव प्रचार कर रही है और अपनी पूरी ताकत चुनाव में झोंक रही है।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!