Edited By Anil dev,Updated: 09 Oct, 2019 01:30 PM
![maharashtra legislative assembly ganpatrao deshmukh sharad pawar](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2019_10image_13_30_325331692çç-ll.jpg)
महाराष्ट्र की राजनीति के सबसे लंबी पारी खेलने वाले देश के सबसे बुर्जग विधायक गणपतराव देशमुख ने चुनावी राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। देशमुख ने 93 साल की उम्र में चुनावी राजनीति से सन्यास ले लिया है।
नई दिल्ली: महाराष्ट्र की राजनीति के सबसे लंबी पारी खेलने वाले देश के सबसे बुर्जग विधायक गणपतराव देशमुख ने चुनावी राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। देशमुख ने 93 साल की उम्र में चुनावी राजनीति से सन्यास ले लिया है।
11 बार महाराष्ट्र विधानसभा के रहे सदस्य
देशमुख पिछले 59 सालों सो सोलापुर जिले से 11 बार महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्य रहे हैं। किसान और वर्कर्स पार्टी (पीडब्ल्यूपी) के सदस्य देशमुख ने स्वास्थ्य कारणों और कमजोर नजरों का हवाला देते हुए ये निर्णय लिया। हालांकि इस निर्वाचन क्षेत्र से उन्होंने अपने उत्तराधिकारी को नामित कर दिया है।
पहली बार 1962 में बने थे विधायक
छात्र जीवन से ही वामपंथी विचारधारा से प्रभावित देशमुख 1962 में विधायक बने थे। इसके बाद से, 1972 और 1995 को छोड़कर उन्होंने सभी चुनाव जीते। इस दौरान वे 1978 में तत्कालीन मुख्यमंत्री शरद पवार की अगुआई वाली सरकार और उसके बाद 1999 में दिवंगत मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख की अगुआई वाली सरकार में मंत्री रहे।