Edited By Yaspal,Updated: 24 Aug, 2024 07:25 PM
महाराष्ट्र के ठाणे जिले की 13 वर्षीय किशोरी स्कूल नहीं जाने पर मां और बड़े भाई की डांट से कथित तौर पर नाराज होकर घर छोड़कर चली गई। डोंबिवली के मानपाड़ा पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि घटना 21 अगस्त की रात करीब 10 बजे हुई।
मुंबईः महाराष्ट्र के ठाणे जिले की 13 वर्षीय किशोरी स्कूल नहीं जाने पर मां और बड़े भाई की डांट से कथित तौर पर नाराज होकर घर छोड़कर चली गई। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। डोंबिवली के मानपाड़ा पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि घटना 21 अगस्त की रात करीब 10 बजे हुई। अधिकारी ने बताया कि अपनी मां और भाई से डांट खाने के बाद लड़की ने एक किताब उठाई और दासलेपाड़ा इलाके में अपने घर से यह कहकर निकल गई कि वह एक दोस्त के साथ पढ़ने जा रही है। लेकिन वह वापस नहीं लौटी।
अधिकारी ने बताया कि जब किशोरी का कोई पता नहीं चला तो परिवार ने शुक्रवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। अधिकारी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 137(2) के तहत अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश के प्रयास किए जा रहे हैं।