Edited By Radhika,Updated: 03 Dec, 2024 10:27 AM
महाराष्ट्र के नागपुर से हैरानीजनक मामला सामने आया है। यहां 18 साल के एक लड़के ने अपनी मां को तलवार दिखाकर धमकी दी। बताया जा रहा है कि लड़के ने मां से फोन खरीदने के लिए 10000 रुपए की डिमांड की थी, जिसे उस लड़के की मां ने मना कर दिया।
नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के नागपुर से हैरानीजनक मामला सामने आया है। यहां 18 साल के एक लड़के ने अपनी मां को तलवार दिखाकर धमकी दी। बताया जा रहा है कि लड़के ने मां से फोन खरीदने के लिए 10000 रुपए की डिमांड की थी,जिसे उस लड़के की मां ने मना कर दिया। उक्त लड़के ने गुस्से में आकर मां को तलवार दिखाते हुए धमकी दी, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। इस घटना के बाद लड़के को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि यह घटना रविवार शाम को हुई। महिला जब काम से लौटी तो उसके बेटे ने फोन खरीदने के लिए 10,000 रुपये मांगे। मां ने पैसों की तंगी का हवाला देते हुए इनकार कर दिया तो उसने मां के साथ बदतमीजी शुरू कर दी। उसने अपनी मां और बहन को तलवार से धमकाया और फिर घर में तोड़फोड़ कर डाली। इस मामले में महिला ने शिकायत दर्ज करवाई थी। लड़का घटना के कुछ समय बाद अपने घर से भाग गया था।