Edited By Anu Malhotra,Updated: 24 Dec, 2024 05:06 PM
महाराष्ट्र की महिलाओं के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री लाडकी बहीन योजना (Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana) एक बार फिर चर्चा में है। इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करना है। योजना 1 जुलाई 2024 को लागू हुई...
नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र की महिलाओं के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री लाडकी बहीन योजना (Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana) एक बार फिर चर्चा में है। इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करना है। योजना 1 जुलाई 2024 को लागू हुई थी, और अब तक लाखों महिलाओं को इसका लाभ मिल चुका है। हालांकि, अक्टूबर में आचार संहिता लागू होने के कारण योजना की किस्तें कुछ समय के लिए रुकी रहीं।
अब राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने पुष्टि की है कि योजना की प्रक्रिया पुनः शुरू हो गई है। पहले चरण में 12.87 लाख पात्र महिलाओं को दिसंबर माह की किस्त उनके बैंक खातों में भेजी जा रही है। इसके बाद दूसरे चरण में 67.92 लाख लाभार्थी महिलाओं को भुगतान किया जाएगा। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी हाल ही में घोषणा की थी कि शीतकालीन सत्र के बाद दिसंबर की किस्त लाभार्थियों के खाते में जमा की जाएगी।
यह योजना उन महिलाओं को 1,500 रुपये प्रति माह प्रदान करती है जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से कम है। जुलाई से नवंबर तक 7,500 रुपये की राशि पहले ही पात्र महिलाओं के खातों में जमा की जा चुकी है। दिवाली से पहले की यह मदद महिलाओं के लिए काफी उपयोगी साबित हुई। अब, 15 अक्टूबर तक आवेदन करने वाली महिलाओं को योजना की सभी लंबित किस्तें जल्द ही वितरित की जाएंगी।