mahakumb

Maharashtra: पुणे में महिला की सिर कटी लाश की गुत्थी सुलझी, भाई-भाभी ने इस वजह से की हत्या

Edited By Yaspal,Updated: 01 Sep, 2024 08:56 PM

maharashtra the mystery of the beheaded body of a woman in pune is solved

महाराष्ट्र के पुणे शहर में इस सप्ताह की शुरुआत में नदी किनारे एक महिला का सिर कटा शव मिलने के सिलसिले में एक दंपति को गिरफ्तार किया गया है।

पुणेः महाराष्ट्र के पुणे शहर में इस सप्ताह की शुरुआत में नदी किनारे एक महिला का सिर कटा शव मिलने के सिलसिले में एक दंपति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार को अशफाक खान और उसकी पत्नी हमीदा को गिरफ्तार कर लिया गया जिन्होंने कथित तौर पर एक झुग्गी में कमरे के स्वामित्व को लेकर हुए विवाद में 48 वर्षीय सकीना की हत्या कर दी। सकीना आरोपी अशफाक की बहन थी।

पुलिस को 26 अगस्त को खराडी क्षेत्र में मुथा नदी के किनारे एक महिला का शव मिला था जिसका सिर और हाथ-पैर कटे हुए थे। अधिकारी ने बताया कि जांच के बाद महिला की पहचान सकीना खान (48) के रूप में हुई। संयुक्त पुलिस आयुक्त रंजन कुमार शर्मा ने कहा, ‘‘पुणे शहर की पुलिस ने मुथा नदी के किनारे से एक महिला का धड़ बरामद किया। शरीर पर कोई कपड़े नहीं थे और आरोपियों ने सबूत मिटाने के लिए उसे नदी में फेंकने से पहले टुकड़ों में काट दिया था।''

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने कथित तौर पर पीड़िता का गला घोंट दिया, उसका सिर काट दिया और सबूत मिटाने के लिए शव के टुकड़े कर दिए। अधिकारी ने बताया कि दंपति को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103 (हत्या) और 238 (साक्ष्य मिटाने) के तहत गिरफ्तार किया गया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!