Mahashivratri पर घर बैठे मंगवाएं सोमनाथ, विश्वनाथ-महाकालेश्वर का प्रसाद, डाक विभाग की इस सेवा का उठाएं लाभ

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 25 Feb, 2025 11:33 AM

mahashivratri order prasad of somnath vishwanath mahakaleshwar at home

हर व्यक्ति की इच्छा होती है कि वह भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग स्वरूप का दर्शन और आशीर्वाद स्वरूप प्रसाद प्राप्त करे। अब डाक विभाग की स्पीड पोस्ट सेवा के जरिए देश के किसी भी कोने में बैठकर लोग सोमनाथ मंदिर (गुजरात), काशी विश्वनाथ मंदिर (वाराणसी) और...

नेशनल डेस्क। हर व्यक्ति की इच्छा होती है कि वह भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग स्वरूप का दर्शन और आशीर्वाद स्वरूप प्रसाद प्राप्त करे। अब डाक विभाग की स्पीड पोस्ट सेवा के जरिए देश के किसी भी कोने में बैठकर लोग सोमनाथ मंदिर (गुजरात), काशी विश्वनाथ मंदिर (वाराणसी) और महाकालेश्वर मंदिर (उज्जैन) का प्रसाद मंगवा सकते हैं।

 

PunjabKesari

 

प्रसाद मंगवाने की सुविधा

प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान लोग काशी और अयोध्या के दर्शन के लिए जा रहे हैं जिससे इन मंदिरों से प्रसाद मंगवाने की संख्या बढ़ गई है। जनवरी में काशी विश्वनाथ मंदिर से 182 भक्तों ने स्पीड पोस्ट से प्रसाद मंगवाया था वहीं फरवरी तक अब तक 513 श्रद्धालु प्रसाद मंगा चुके हैं। महाशिवरात्रि के अवसर पर डाकघरों से गंगाजल की सुविधा भी उपलब्ध है। 250 मिलीलीटर की गंगाजल बोतल मात्र 30 रुपए में ली जा सकती है।

PunjabKesari

 

प्रसाद मंगवाने के लिए क्या करें?

➤ काशी विश्वनाथ मंदिर प्रसाद: श्री काशी विश्वनाथ मंदिर से प्रसाद मंगवाने के लिए आपको 251 रुपए का ई-मनीऑर्डर प्रवर अधीक्षक डाकघर, वाराणसी (पूर्वी) मंडल-221001 के नाम भेजना होगा। प्रसाद में श्री काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग की छवि, महामृत्युंजय यंत्र, श्री शिव चालीसा, रुद्राक्ष की माला, बेलपत्र, माता अन्नपूर्णा से भिक्षाटन करते भोले बाबा की छवि अंकित सिक्का, भभूति, रक्षा सूत्र और मेवा मिश्री का पैकेट शामिल है।

➤ सोमनाथ मंदिर प्रसाद: सोमनाथ मंदिर से प्रसाद मंगवाने के लिए आपको 270 रुपए का ई-मनीऑर्डर मैनेजर, श्री सोमनाथ ट्रस्ट, प्रभास पाटन, जिला- जूनागढ़, गुजरात-362268 को भेजना होगा। इसमें 200 ग्राम बेसन लड्डू, 100 ग्राम तिल की चिक्की और 100 ग्राम मावे की चिक्की मिलेगी।

 

PunjabKesari

 

डाक विभाग के एमओयू

डाक विभाग ने देशभर के कई प्रसिद्ध मंदिरों के साथ एमओयू (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) किया है जिसके तहत अब श्रद्धालु घर बैठे मंदिरों का प्रसाद मंगवा सकते हैं। खासकर महाशिवरात्रि जैसे बड़े अवसरों पर श्रद्धालु इन प्रसिद्ध शिव मंदिरों का प्रसाद स्पीड पोस्ट के जरिए मंगवा सकते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!