mahakumb

Mahashivratri से ठीक पहले चमत्कार! सांप को मार रहे थे गांव वाले, तभी जमीन से प्रकट हो गया शिवलिंग

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 24 Feb, 2025 08:47 AM

mahashivratri shivalinga appeared from the ground

बिहार के बेगूसराय जिले में महाशिवरात्रि के तीन दिन पहले सांप को मारने की कोशिश के दौरान जो हुआ वह हैरान करने वाला था। खबर आ रही है कि यहां जमीन से अचानक शिवलिंग निकलने का दावा किया जा रहा है। जैसे ही यह खबर फैली बड़ी संख्या में लोग पूजा-अर्चना के...

नेशनल डेस्क। बिहार के बेगूसराय जिले में महाशिवरात्रि के तीन दिन पहले सांप को मारने की कोशिश के दौरान जो हुआ वह हैरान करने वाला था। खबर आ रही है कि यहां जमीन से अचानक शिवलिंग निकलने का दावा किया जा रहा है। जैसे ही यह खबर फैली बड़ी संख्या में लोग पूजा-अर्चना के लिए मौके पर पहुंचे। जहां यह शिवलिंग मिला है वहां अब लोग मंदिर बनाने की मांग कर रहे हैं।

PunjabKesari

 

 

घटना का विवरण

यह घटना बेगूसराय के सदर प्रखंड के नीमाचांदपुरा इलाके के परना पंचायत में बीती रात घटी। यहां के गांववाले एक सांप को खोजने जंगल की ओर गए थे तभी उन्हें जमीन में कुछ महसूस हुआ। जब उन्होंने खुदाई शुरू की तो वहां एक शिवलिंग जैसा पत्थर दिखाई दिया।

 

PunjabKesari

 

ग्रामीणों की प्रतिक्रिया

ग्रामीणों के मुताबिक रात में परना गांव के बौकू महतो को सांप दिखाई दिया। इसके बाद गांववाले सांप को मारने के लिए लाठी-डंडा लेकर जंगल में पहुंचे। सांप जंगल की ओर भाग गया लेकिन इस दौरान बौकू महतो ने एक बरछी जंगल में फेंकी। कुछ देर बाद बौकू उस बरछी को खोजने के लिए जंगल में गए जहां वह गिरकर बेहोश हो गए। जब ग्रामीण उन्हें लेकर आए तो उन्हें शक हुआ कि शायद सांप ने बौकू को डस लिया है।

 

यह भी पढ़ें: Borewell में फंसा 5 वर्षीय प्रह्लाद हार गया जिंदगी का जंग, 14 घंटे के Rescue Operation के बाद निकाला बाहर

 

शिवलिंग का मिलना

बौकू के परिजन और अन्य ग्रामीण उस स्थान पर पहुंचे जहां बौकू गिरकर बेहोश हुए थे। वहां उन्हें जमीन में एक पत्थर महसूस हुआ। इसके बाद कुदाल से खुदाई की गई और सामने आया एक शिवलिंग। यह देख सब लोग हैरान रह गए और वहां हर-हर महादेव के जयकारे गूंजने लगे। इसके बाद से लोग पूजा-अर्चना करने के लिए वहां उमड़ने लगे।

 

PunjabKesari

 

 

मंदिर बनाने की मांग

अब लोग इस जगह को एक धार्मिक स्थल मान रहे हैं और वहां एक मंदिर बनाने की मांग कर रहे हैं। महाशिवरात्रि के करीब होने के कारण इस घटना को लोग भगवान शिव की कृपा और चमत्कार मान रहे हैं। वहीं यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है और शिव भक्तों के बीच भारी श्रद्धा का माहौल है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!