Edited By Utsav Singh,Updated: 04 Nov, 2024 02:22 PM
दीपावली का त्योहार खत्म हो चुका है। हम सभी ने अपने परिवार के साथ इस पर्व को मनाया। इसी बीच हैदराबाद से बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां कुछ नाबालिग बच्चों ने महात्मा गांधी को अपमानित करने का काम किया है। जिसके बाद इस घटना का वीडियो...
नेशनल डेस्क : हैदराबाद में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनादर करने का एक गंभीर मामला सामने आया है। कुछ युवकों ने गांधी जी की प्रतिमा के मुंह में पटाखे डालकर उन्हें फोड़ दिया। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक प्रतिमा के मुंह में पटाखा रखता दिखाई दे रहा है।
कहां और कैसे हुआ
यह घटना सिकंदराबाद के कैंट क्षेत्र में हुई। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ युवक महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनादर कर रहे हैं। युवकों ने रील बनाने के चक्कर में यह घटिया हरकत की। प्रतिमा के मुंह में पटाखे डालने वाले इस कृत्य के बाद, वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया गया। इस हरकत ने लोगों के बीच में नाराजगी पैदा की, और कुछ लोगों ने इस वीडियो को हैदराबाद के पुलिस आयुक्त को टैग करते हुए कार्रवाई की मांग की।
यह भी पढ़ें- JMM, कांग्रेस और RJD ने झारखंड के युवाओं को धोखा दिया है, गढ़वा में बोले PM मोदी
Request @CVAnandIPS garu to kindly take suo motu action on this indecent act with Gandhi ji's statue in Bowenpally Police Station Limits, Cantonment.
It has become a fashion to insult the Father of this Nation. pic.twitter.com/YqARsXpMid
— Krishank (@Krishank_BRS) November 3, 2024
पुलिस कार्रवाई
पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए शिकायत दर्ज की और वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है। बोइनपल्ली इंस्पेक्टर लक्ष्मीनारायण रेड्डी ने बताया कि चार नाबालिग लड़कों की पहचान की गई है, और उन्हें पुलिस स्टेशन लाया गया है। आपको बता दें कि वीडियो को अब तक 92 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। लोग वीडियो पर प्रतिक्रिया करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और हैदराबाद पुलिस को टैग करते हुए एक यूजर ने लिखा यह बहुत ही चौंकाने वाला और शर्मनाक व्यवहार है। उम्मीद है कि अधिकारी इस पर गौर करेंगे और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
कनाडा में भी हुआ था ऐसा मामला
यह पहली बार नहीं है जब महात्मा गांधी की प्रतिमा के साथ इस तरह की छेड़छाड़ की गई है। जुलाई 2022 में कनाडा के रिचमंड हिल में भी महात्मा गांधी की एक प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ की गई थी। वहां के एक हिंदू मंदिर में स्थापित पांच मीटर ऊंची प्रतिमा पर खालिस्तान का नारा लिखा गया था, जिससे हड़कंप मच गया था। महात्मा गांधी की प्रतिमा के अनादर की यह घटना न केवल कानून के खिलाफ है, बल्कि यह हमारे समाज की सांस्कृतिक धरोहर के प्रति भी disrespect को दर्शाती है। ऐसे कृत्यों की कड़ी निंदा होनी चाहिए और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।