Edited By rajesh kumar,Updated: 08 Jan, 2025 02:59 PM
साल 2025 का आगाज होते ही क्रिकेट के मैदान पर नए रिकॉर्ड बनने शुरू हो गए हैं। इस वक्त न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है, जिसमें श्रीलंकाई स्पिनर महेश थीक्षाना ने साल 2025 की पहली हैट्रिक लेकर क्रिकेट जगत में तहलका...
नई दिल्ली: साल 2025 का आगाज होते ही क्रिकेट के मैदान पर नए रिकॉर्ड बनने शुरू हो गए हैं। इस वक्त न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है, जिसमें श्रीलंकाई स्पिनर महेश थीक्षाना ने साल 2025 की पहली हैट्रिक लेकर क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है। महेश ने इसके अलावा एक और विकेट लिया, यानी कुल मिलाकर चार विकेट झटके, जिससे श्रीलंका की टीम ने मैच में शानदार वापसी की। इस हैट्रिक के साथ महेश ने न केवल अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण रिकॉर्ड बनाए, बल्कि एक खास उपलब्धि भी हासिल की है।
थीक्षाना ने लगातार तीन गेंदों पर चटकाए तीन विकेट
श्रीलंकाई टीम इस वक्त न्यूजीलैंड के दौरे पर है और तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी, और शुरुआत में उनका स्कोर 143 रन तक पहुंच चुका था, जबकि 20 ओवर हो चुके थे। इस वक्त तक न्यूजीलैंड ने केवल दो विकेट गंवाए थे। लेकिन फिर महेश थीक्षना की शानदार गेंदबाजी ने मैच की तस्वीर ही बदल दी।
महेश ने पारी के 35वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मिचेल सेंटरन को आउट किया, जिन्होंने 15 गेंदों पर 20 रन बनाए थे। उसी ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने नाथन स्मिथ को भी आउट कर दिया, जो बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। इसके बाद, पारी के 37वें ओवर की पहली ही गेंद पर महेश ने मैट हैनरी को भी बोल्ड कर दिया, और इसी के साथ उनकी हैट्रिक पूरी हो गई। हालांकि यह हैट्रिक दो अलग-अलग ओवरों में ली गई, लेकिन लगातार तीन गेंदों पर विकेट मिलने की वजह से यह रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गया।
न्यूजीलैंड की टीम बना सकी 255 रन
महेश थीक्षाना की शानदार हैट्रिक के बाद न्यूजीलैंड की टीम मुश्किल में आ गई और निर्धारित 37 ओवरों में 255 रन ही बना सकी। महेश की गेंदबाजी ने न्यूजीलैंड की मजबूत पोजिशन को कमजोर कर दिया और उनकी टीम बड़े स्कोर की ओर बढ़ने में सफल नहीं हो पाई।
महेश थीक्षाना का बड़ा रिकॉर्ड
महेश थीक्षना, श्रीलंका के दूसरे स्पिन गेंदबाज हैं जिन्होंने वनडे मैच में हैट्रिक ली है। इससे पहले, वानिंदु हसरंगा भी यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। खास बात यह है कि महेश थीक्षना न्यूजीलैंड के खिलाफ हैट्रिक लेने वाले दुनिया के पहले स्पिन गेंदबाज बन गए हैं। यह उपलब्धि साल 2025 के पहले महीने में ही आई है, जिससे यह और भी खास बन गई है। महेश की हैट्रिक ने श्रीलंका की टीम को मजबूत वापसी दिलाई और न्यूजीलैंड को बड़े स्कोर से रोका।