Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 07 Feb, 2025 04:48 PM
![mahim fed up with her girlfriend girl committed end her life](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_16_22_123867099kk-ll.jpg)
मुंबई से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक युवती ने अपने बॉयफ्रेंड से तंग आकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या से पहले युवती ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने अपने बॉयफ्रेंड पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
नेशनल डेस्क: मुंबई से एक शर्मशार कर देने वाली घटना सामने आई है। एक युवती ने अपने बॉयफ्रेंड से तंग आकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या से पहले युवती ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने अपने बॉयफ्रेंड पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। यह मामला मुंबई के माहिम इलाके का है। यहां एक युवती ने अपने बॉयफ्रेंड पर धोखा देने और दो बार गर्भवती होने के बाद बच्चे को अपना मानने से इनकार करने का आरोप लगाते हुए आत्महत्या कर ली। मरने से पहले युवती ने एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने अपनी दर्दनाक कहानी बयां की है।
वीडियो में युवती रोते हुए कह रही है कि "मैं जो भी कर रही हूं, वो ओवैस की वजह से कर रही हूं। उसने मुझे प्रेग्नेंट करके कहा कि अब तेरा मेरा कुछ नहीं। उसने मेरे साथ सबकुछ किया और अब कह रहा है कि बच्चा किसी और का है। इससे पहले भी वो ऐसा कर चुका है। दो बार पहले भी प्रेग्नेंट करकर कह चुका है कि ये बच्चा उसका नहीं है।" युवती ने आगे कहा, "इतना सब करने के बाद भी मैं उसके साथ थी। उसने मुझे उकसाया। अब मैं अपनी जान दे रही हूं। इसके बाद मेरे बच्चे की डीएनए जांच करवाई जाए कि ये बच्चा किसका है।" रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीडियो बनाने के बाद युवती ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
इस घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवती के बॉयफ्रेंड ओवैस को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है।