धमाल मचाने आ गया Mahindra Scorpio N Carbon Edition, शुरूआती कीमत 20 लाख से कम

Edited By Radhika,Updated: 24 Feb, 2025 06:39 PM

mahindra scorpio n carbon edition is here to make a splash

महिंद्रा ने स्कॉर्पियो एन कार्बन एडिशन लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 19.19 लाख रुपये है। यह नया एडिशन केवल दो वेरिएंट्स- Z8 और Z8L - के लिए उपलब्ध है।

ऑटो डेस्क : महिंद्रा ने स्कॉर्पियो एन कार्बन एडिशन लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 19.19 लाख रुपये है। यह नया एडिशन केवल दो वेरिएंट्स- Z8 और Z8L - के लिए उपलब्ध है।

एक्सटीरियर और इंटीरियर-

कार्बन एडिशन के साथ स्कॉर्पियो एन में क्रोम दरवाज़े के हैंडल और विंडो साइड मोल्डिंग को ब्लैक-आउट फिनिश दी है। वहीं इसमें 18 इंच के अलॉय व्हील्स दिए हैं। यह एडिशन कार्बन संस्करण स्टील्थ ब्लैक नामक एकल पेंट रंग में आता है। इसके इंटीरियर को भी ऑल ब्लैक थीम दिया है। सुविधाओं की सूची में इसमें 8-इंच टचस्क्रीन, एक सनरूफ, कई ड्राइव मोड, डुअल-ज़ोन एसी, 12 स्पीकर और 6 एयरबैग्स दिए हैं।

PunjabKesari

इंजन-

नए स्कॉर्पियो एन कार्बन एडिशन में 203hp, 2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 175hp, 2.2-लीटर डीजल इंजन गिया है। जो 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जारी है।

कीमत

स्कॉर्पियो एन कार्बन एडिशन की शुरूआती कीमत 19.19 लाख है, जबकि Z8MT डीज़ल इंजन के कीमत इससे 20,000 रुपए ज़्यादा है। इस एडिशन की कीमत 19.19 लाख रुपये से 24.89 लाख रुपये तक जाती है।

 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Kolkata Knight Riders

    174/8

    20.0

    Royal Challengers Bangalore

    177/3

    16.2

    Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

    RR 8.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!