Edited By Parminder Kaur,Updated: 10 Aug, 2024 03:06 PM
महिंद्रा इन दिनों अपनी अपकमिंग एसयूवी Thar Roxx को लेकर चर्चा में बनी हुई है। कंपनी इस गाड़ी को 15 अगस्त को लॉन्च करने जा रही है। महिंद्रा इस गाड़ी के लगातार नए-नए टीजर जारी कर रही है। हाल ही में जारी की गई टीजर इमेज में Thar Roxx के फ्रंट लुक की...
ऑटो डेस्क. महिंद्रा इन दिनों अपनी अपकमिंग एसयूवी Thar Roxx को लेकर चर्चा में बनी हुई है। कंपनी इस गाड़ी को 15 अगस्त को लॉन्च करने जा रही है। महिंद्रा इस गाड़ी के लगातार नए-नए टीजर जारी कर रही है। हाल ही में जारी की गई टीजर इमेज में Thar Roxx के फ्रंट लुक की झलक सामने आई है।
टीजर में आप देख सकते हैं कि इसके फ्रंट में नया छह-स्लॉट ग्रिल, एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप के साथ ही थोड़ा और गोलाकार एलईडी हेडलैंप का एक नया सेट दिया गया है, जो प्रोजेक्टर सेटअप का इस्तेमाल करता है। मौजूदा थार के मुकाबले अपकमिंग एसयूवी में बदलाव देखने को मिल सकता है।
फीचर्स
अपकमिंग महिंद्रा थार में लंबे पिलर्स के साथ बॉक्सी शेप, वर्टीकल स्लेटेड फ्रंट ग्रिल, गोल आकार की हेडलाइट्स, फ्लेयर्ड व्हील आर्च, अपराइट टेलगेट पर लगे स्पेयर व्हील, मस्कुलर बंपर सेक्शन, रेक्टेंगुलर टेल लैंप्स, वायरेलस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ 9-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, ऑटोमैटिक AC, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, रूफ माउंटेड स्पीकर्स, मल्टीपल एयरबैग्स, हिल स्टार्ट कंट्रोल, EAC समेत कई फीचर्स मिलने की उम्मीद है।
पावरट्रेन
इस गाड़ी में एक 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, 2.2-लीटर डीजल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन मिल सकता है। 1.5-लीटर डीजल इंजन को छोड़कर ये बाकी 2 पावरट्रेन इसके 3- डोर मॉडल में पहले से मिल रहे हैं।