Edited By Radhika,Updated: 08 Jan, 2025 03:04 PM
Mahindra ने XEV 9e के टॉप-स्पेक XEV 9e पैक थ्री की कीमत का खुलासा कर दिया है। फिलहाल कंपनी ने XEV 9e पैक टू के प्राइज़ के बारे में जानकारी नहीं दी है। ग्राहक XEV 9e पैक थ्री के 14 फरवरी से बुकिंग करवा सकते हैं, जबकि इसकी डिलीवरी मार्च में शुरु होगी।
ऑटो डेस्क: Mahindra ने XEV 9e के टॉप-स्पेक XEV 9e पैक थ्री की कीमत का खुलासा कर दिया है। फिलहाल कंपनी ने XEV 9e पैक टू के प्राइज़ के बारे में जानकारी नहीं दी है। ग्राहक XEV 9e पैक थ्री के 14 फरवरी से बुकिंग करवा सकते हैं, जबकि इसकी डिलीवरी मार्च में शुरु होगी। इसके अलावा महिंद्रा ने BE 6 SUV के पैक थ्री वेरिएंट की कीमत का खुलासा भी कर दिया है। इसे 26.90 लाख रुपये के प्राइज़ पर पेश किया गया है।
फीचर्स -
इसके केबिन में तीन स्क्रीन सेटअप मिलेगा, जिसमें प्रत्येक यूनिट 12.3 इंच का है। इस पर फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग में एक इल्यूमिनेटेड 'इनफिनिटी' लोगो दिया है। वहीं इसमें टायर प्रेशर मॉनिटर, ब्रेक-बाय-वायर और इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक जैसी सुविधाएँ भी दी गई है। फीचर लिस्ट में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, रियर एसी वेंट के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ड्राइवर की सीट और सीट बेल्ट के लिए हाइट एडजस्ट, टिल्ट और टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग एडजस्ट, टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और 60:40 स्प्लिट-फोल्डिंग रियर सीटें शामिल हैं।
बैटरी और रेंज-
XEV 9e में बैटरी ऑप्शन - 59kWh और 79kWh मिलेंगे, जो रियर-एक्सल मोटर को पावर देते हैं। इसका 59kWh यूनिट 231hp मोटर के साथ काम करता है, और इससे 286hp तक की पावर और 380Nm टॉर्क मिलेगा। इस बैटरी पैक से 0-100kph की स्पीड 6.8 सेकंड में हासिल कर सकते हैं। 79kWh बैटरीपैक से सिंगल चार्ज पर MIDC रेंज 656km और 59kWh बैटरीपैक से 542km की स्पीड हासिल होगी।
कलर ऑप्शन
महिंद्रा XEV 9e में टैंगो रेड, एवरेस्ट व्हाइट, नेबुला ब्लू, स्टील्थ ब्लैक, गोल्ड डॉन, रूबी वेलवेट, डीप फॉरेस्ट और डेजर्ट मिस्ट कलर ऑप्शन मिलेंगे।
प्राइज़-
कीमत की बात करें तो बेस वैरिएंट - पैक वन - की कीमत 21.90 लाख रुपये है, जबकि 79kWh पैक थ्री की कीमत 30.50 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है।