Edited By Harman Kaur,Updated: 06 Feb, 2025 05:04 PM
राजस्थान के जयपुर में आज एक भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। ये सभी लोग जयपुर से प्रयागराज के महाकुंभ में स्नान के लिए जा रहे थे. बस दुर्घटना दूदू इलाके में हुई है। कार और रोडवेज बस भीषण टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि कार का टायर फटने से...
नेशनल डेस्क: राजस्थान के जयपुर में आज एक भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। ये सभी लोग जयपुर से प्रयागराज के महाकुंभ में स्नान के लिए जा रहे थे। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा दूदू इलाके में हुआ है। यहां कार और रोडवेज बस भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
बताया जा रहा है कि कार का टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर के दूसरे तरफ पहुंच गई और बस से टकरा गई। इस हादसे में 8 लोगों की जान चली गई जबकि कई लोग घायल हैं।
हादसे की वजह से सड़क पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से बस और क्षतिग्रस्त हो चुकी कार को सड़क से हटाकर जाम खुलवाया।