mahakumb

MP में बड़ा हादसा, धार्मिक कार्यक्रम के दौरान गिरी मंदिर की दीवार... नौ बच्चों की दर्दनाक मौत

Edited By rajesh kumar,Updated: 04 Aug, 2024 01:24 PM

major accident in mp wall collapsed during religious program

मध्य प्रदेश के सागर जिले के एक गांव में रविवार को एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान दीवार ढहने की घटना में नौ बच्चों की मौत हो गई।

नेशनल डेस्क: मध्य प्रदेश के सागर जिले के एक गांव में रविवार को एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। यहां शाहपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में आज सुबह शिवलिंग निर्माण और कथा के दौरान कच्चे मकान की जर्जर दीवार ढहने से नौ बच्चों की दबने से मौत हो गई। वहीं, दो अन्य बच्चे घायल बताए गए हैं। सूचना मिलने पर पूर्व मंत्री एवं रहली विधायक गोपाल भार्गव मौके पर पहुंच गए।
PunjabKesari
कथा के दौरान एकत्रित हुए थे श्रद्धालु
जिला कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि सुबह शाहपुर मे शिवलिंग निर्माण और कथा के दौरान श्रद्धालु एकत्रित हुए। इसमें बच्चे भी शामिल हुए। अचानक शिवलिंग निर्माण स्थल पर लगे टेंट पर दीवार ढह गई, जिसमे दिव्यांश साहू, आशुतोष प्रजापति, प्रिंस साहू, वंश लोधी, नीतेश पटेल, ध्रुव यादव, पर्व विश्वकर्मा, दिव्यजय साहू और हेमंत की मौत हो गई।


राहत और बचाव कार्य जारी
सभी बच्चों की उम्र लगभग दस से पंद्रह वर्ष है। दुर्घटना में सुमित प्रजापति और खुशी पटवा घायल बताए गए हैं, जिनका उपचार जिला चिकित्सालय सागर में चल रहा है। मृतकों के शव पोस्ट माटर्म के लिए जिला चिकित्सालय सागर रवाना कर दिए गए हैं। जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और राहत और बचाव कार्य जारी है। घटना में बच्चों को खाने वाले परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
 

राहत राशि का ऐलान
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने ट्वीट किया, "आज सागर जिले के शाहपुर में भारी बारिश के कारण जर्जर मकान की दीवार गिरने से 9 मासूम बच्चों की मृत्यु की खबर सुनकर मुझे दुख हुआ है। मैंने जिला प्रशासन को घायल बच्चों को समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं... मृतक बच्चों के परिजनों को सरकार की ओर से 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।"

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!