महाराष्ट्र: रत्नागिरी में बड़ा हादसा, जहरीले धुएं की संपर्क में आए 59 छात्र, अस्पताल में भर्ती

Edited By Pardeep,Updated: 12 Dec, 2024 11:08 PM

major accident in ratnagiri 59 students came in contact with toxic smoke

महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में एक कंपनी के 'स्टोरेज टैंक' से निकले धुएं के संपर्क में आने से बृहस्पतिवार को एक महिला और कम से कम 59 छात्र प्रभावित हुए।

नेशलन डेस्कः महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में एक कंपनी के 'स्टोरेज टैंक' से निकले धुएं के संपर्क में आने से बृहस्पतिवार को एक महिला और कम से कम 59 छात्र प्रभावित हुए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि यह टैंक ‘जेएसडब्ल्यू जयगढ़ पोर्ट एलपीजी' में था लेकिन कंपनी ने कहा कि उसके परिसर में ऐसी कोई घटना नहीं हुई। एक पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि प्रभावित छात्र जयगढ़ विद्या मंदिर स्कूल के हैं। यह स्कूल ‘जेएसडब्ल्यू जयगढ़ पोर्ट एलपीजी' के पास है। 

अधिकारियों ने बताया कि स्कूल में पढ़ने वाले 250 विद्यार्थियों में से 53 लड़कों, छह लड़कियों और एक महिला को टैंक की सफाई के दौरान निकले धुएं के संपर्क में आने के बाद आंखों में जलन, बेचैनी और मतली की शिकायत के कारण विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया। जिला सिविल अस्पताल के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने मीडिया से कहा, ‘‘तीन छात्र आईसीयू में हैं, हालांकि उनकी हालत स्थिर है। अन्य की तुलना में उन्हें बेचैनी और मतली की समस्या अधिक हो रही है और उनके पेट में तेज दर्द भी हो रहा है।'' 

उन्होंने बताया कि छात्रों के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रहा रही है और संभवत: शुक्रवार दोपहर तक उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी। उन्होंने बताया कि बच्चों को छुट्टी देने से पहले चिकित्सक उनकी पूरी जांच करेंगे। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह धुआं ‘इथाइल मरकैप्टन' से निकला जो एक रंगहीन, ज्वलनशील और अत्यधिक दुर्गन्धयुक्त तरल पदार्थ है तथा इसका इस्तेमाल प्राकृतिक गैस के लिए गंधक के रूप में तथा प्लास्टिक, कीटनाशकों और एंटीऑक्सीडेंट्स के लिए प्रारंभिक सामग्री के रूप में किया जाता है। 

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘हम अपने कर्मचारियों, समुदाय और पर्यावरण की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हैं। हम सख्त सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हैं और अपने संचालन की लगातार निगरानी करते हैं ताकि उन्हें उच्चतम मानकों के अनुरूप रखा जा सके।'' इसमें कहा गया है, ‘‘सुरक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता अटल है और हम ऐसी हर घटना को रोकने के लिए हर एहतियात बरतते हैं जो आसपास के समुदाय के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्रभावित कर सकती है।'' 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!