Edited By Rahul Rana,Updated: 25 Dec, 2024 04:08 PM
उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के भीमताल में आज दर्दनाक हादसा हुआ। अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रही एक रोडवेज बस भीमताल-रानीबाग मोटर मार्ग पर आमडाली के पास 1500 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में बस में सवार 27 लोग छिटककर इधर-उधर जा गिरे। हादसे में अब तक 3...
नेशनल डेस्क। उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के भीमताल में आज दर्दनाक हादसा हुआ। अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रही एक रोडवेज बस भीमताल-रानीबाग मोटर मार्ग पर आमडाली के पास 1500 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में बस में सवार 27 लोग छिटककर इधर-उधर जा गिरे। हादसे में अब तक 3 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है जबकि कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
घटना स्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से निकालने का काम शुरू किया गया। रस्सी और कंधों पर उठाकर घायलों को सड़क तक लाया गया। इसके बाद उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए भीमताल के सीएचसी अस्पताल ले जाया गया। रेस्क्यू अभियान अभी भी जारी है।
खड़ी चढ़ाई में बचाव कार्य में दिक्कतें
घटनास्थल की खड़ी चढ़ाई और संकरी जगह होने के कारण बचाव कार्य में काफी मुश्किलें आ रही हैं। घायलों को सड़क तक लाने में पुलिस और स्थानीय लोग भारी मशक्कत कर रहे हैं।
15 एम्बुलेंस मौके पर तैनात
हालात की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने राहत कार्य तेज कर दिया है। 15 एम्बुलेंस को हल्द्वानी और आसपास के इलाकों में भेजा गया है। घायलों को हल्द्वानी के सुशील तिवारी अस्पताल और अन्य नजदीकी अस्पतालों में इलाज के लिए भेजा जा रहा है।
प्रशासनिक अमला अलर्ट पर
इस घटना के बाद प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है। घायलों को जल्द से जल्द बेहतर चिकित्सा सुविधा पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। घटनास्थल पर बचाव और राहत कार्य में तेजी लाई गई है।
स्थानीय लोगों ने की मदद
हादसे की खबर फैलते ही आसपास के लोग मदद के लिए मौके पर पहुंचे। पुलिस और प्रशासन के साथ मिलकर उन्होंने घायलों को बाहर निकालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
घटना की वजह की जांच जारी
हादसे की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है। शुरुआती जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना बस के अनियंत्रित होने की वजह से हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि यह हादसा बेहद दर्दनाक है और इससे क्षेत्र में शोक का माहौल है। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं और घायलों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।