Edited By Pardeep,Updated: 09 Feb, 2025 12:33 AM

गुजरात में बनासकांठा जिले के थराद क्षेत्र में शनिवार को डंपर पलट जाने से तीन महिलाओं सहित चार श्रमिकों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि खेंगारपुरा गांव के निकट आज देर शाम एक डंपर अचानक बेकाबू होकर सड़क से नाले में पलट गया।
नेशनल डेस्कः गुजरात में बनासकांठा जिले के थराद क्षेत्र में शनिवार को डंपर पलट जाने से तीन महिलाओं सहित चार श्रमिकों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि खेंगारपुरा गांव के निकट आज देर शाम एक डंपर अचानक बेकाबू होकर सड़क से नाले में पलट गया।
हादसे में तीन श्रमिक महिलाओं और एक बालक की मौत हो गई। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। मृतकों की पहचान अभी नहीं हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
गुजरात के डांग जिले में 2 फरवरी को खाई में गिरी बस
इससे पहले गुजरात के डांग जिले में बस हादसा हुआ था। सापुतारा हिल स्टेशन के पास 2 फरवरी 2025 को तड़के तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक निजी लक्जरी बस गहरी खाई में गिर गई थी। न्यूज एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक इस दर्दनाक हादसे में 5 लोगों की जान चली गई थी, जबकि 17 लोग जख्मी हो गए थे।