Edited By Radhika,Updated: 21 Nov, 2024 11:00 AM
झारखंड के हजारीबाग जिले में गुरूवार को पटना जा रही बस में सवार कम से कम सात यात्रियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। बस सड़क पर मुड़ते समय पलट गई। बस में कुछ और लोगों के फंसे होने की आशंका भी है। दुर्घटना के समय बस में लगभग 50 यात्री सवार थे।...
नेशनल डेस्क: झारखंड के हजारीबाग जिले में गुरूवार को पटना जा रही बस में सवार कम से कम सात यात्रियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। बस सड़क पर मुड़ते समय पलट गई। बस में कुछ और लोगों के फंसे होने की आशंका भी है। दुर्घटना के समय बस में लगभग 50 यात्री सवार थे। बस कोलकाता से पटना जा रही थी।
बताया जा रहा है कि यह सड़क वन वे है और सिक्स लेन सड़क निर्माण के दौरान सड़क काट छोड़ दिया है। इसके चलते बस कंट्रोल से बाहर होकर गढ्ढे में पलट गई। वहीं ऐसी आशंका जताई जा रही है कि ज़्यादा धुंध होने के कारण विज़िबिलिटी बहुत कम थी, जिस वजह से ड्राइवर ने अपना संतुलन खो दिया और बस गढ्ढे में जाकर गिरी। फिलहाल इस हादसे के पीछे का कारण स्पष्ट तौर पर सामने नहीं आया। इसे लेकर स्थानीय प्रशासन टीम की जांच जारी है।