mahakumb

मकर संक्रांति पर दुखद हादसा: मोटरसाइकिल चला रहा था छात्र, अचानक गला में अटका पतंग का मांझा...मौत

Edited By Anu Malhotra,Updated: 15 Jan, 2025 03:20 PM

makar sankranti indore chinese manjha death student indore manjha accident

मकर संक्रांति के मौके पर मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से एक दुखद घटना सामने आई है, जिसमें एक 20 वर्षीय छात्र की पतंग के मांझे से गला कटने के कारण मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने बुधवार को इस घटना के बारे में जानकारी दी। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि...

नेशनल डेस्क: मकर संक्रांति के मौके पर मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से एक दुखद घटना सामने आई है, जिसमें एक 20 वर्षीय छात्र की पतंग के मांझे से गला कटने के कारण मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने बुधवार को इस घटना के बारे में जानकारी दी। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि यह हादसा प्रतिबंधित चीनी मांझे के कारण हुआ है।

क्या है पूरा मामला?
हिमांशु सोलंकी नामक 20 वर्षीय छात्र मोटरसाइकिल पर अपने दोस्त के साथ रसोई गैस सिलेंडर लेने जा रहा था। इस दौरान फूटी कोठी क्षेत्र के फ्लाईओवर पर उसका गला पतंग के मांझे से कट गया। घायल हिमांशु को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन खून बहने के कारण उसकी मृत्यु हो गई।

परिजनों का आरोप
मृतक छात्र के परिजनों ने यह आरोप लगाया है कि हिमांशु की मौत प्रतिबंधित चीनी मांझे के कारण हुई है। चीनी मांझा एक तीखा नायलॉन धागा होता है, जिस पर कुचले हुए कांच का लेप किया जाता है। यह मांझा इतना धारदार होता है कि यह शरीर में गंभीर और जानलेवा घाव कर सकता है। हालांकि, इस प्रकार के मांझे पर प्रतिबंध लगाया गया है, फिर भी इसका इस्तेमाल अब भी किया जाता है।

पुलिस का बयान
पुलिस ने इस घटना के संबंध में कहा है कि "जिस मांझे से सोलंकी की गर्दन कटी, उसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद ही यह कहा जा सकेगा कि यह प्रतिबंधित मांझा था या नहीं।" पुलिस के अनुसार, जांच पूरी होने के बाद इस मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!