mahakumb

रील बनाओ और 2 लाख का इनाम पाओ, सरकार बड़ा का ऐलान

Edited By rajesh kumar,Updated: 27 Feb, 2025 04:30 PM

make a reel and get a reward of 2 lakh rupees

अगर आपको रील बनाने का शौक है तो यह खबर आपके लिए बहुत खास हो सकती है। अब रील बनाने से न सिर्फ आप अपनी क्रिएटिविटी दिखा सकते हैं, बल्कि आपको इसके लिए सरकार से शानदार इनाम भी मिल सकता है। मध्य प्रदेश सरकार ने एक नई प्रतियोगिता शुरू की है, जिसमें रील...

नई दिल्ली: अगर आपको रील बनाने का शौक है तो यह खबर आपके लिए बहुत खास हो सकती है। अब रील बनाने से न सिर्फ आप अपनी क्रिएटिविटी दिखा सकते हैं, बल्कि आपको इसके लिए सरकार से शानदार इनाम भी मिल सकता है। मध्य प्रदेश सरकार ने एक नई प्रतियोगिता शुरू की है, जिसमें रील बनाने वालों को दो लाख रुपए तक का पुरस्कार मिलेगा।

क्या है यह प्रतियोगिता?
मध्य प्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने स्वच्छता पर आधारित रील बनाने के लिए एक प्रतियोगिता की घोषणा की है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य गांवों में कचरा प्रबंधन और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना है। आपको इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए एक रील बनानी होगी, जिसमें कचरे के प्रबंधन और स्वच्छता का संदेश दिया गया हो। यह रील आपको 15 अप्रैल तक बनाकर सरकार द्वारा दिए गए लिंक पर अपलोड करनी होगी।

क्या मिलेगा इनाम?
इस प्रतियोगिता में कुल 5 पुरस्कार दिए जाएंगे:

  • पहला पुरस्कार: 2 लाख रुपए
  • दूसरा पुरस्कार: 1 लाख रुपए
  • तीसरा पुरस्कार: 50 हजार रुपए
  • सांत्वना पुरस्कार: 25-25 हजार रुपए (2 प्रतिभागियों को)


इस लिंक पर अपलोड करें लिंक?
प्रतिभागी को रील बनाने के बाद इसे इस लिंक पर अपलोड करना होगा:  https://mp.mygov.in/swachh-madhya-pradesh-making-contest

आपको रील में स्वच्छता का संदेश देने के साथ-साथ कचरे को सही तरीके से निपटाने की जानकारी भी देनी होगी। इस पहल का मकसद न सिर्फ युवाओं को आर्थिक रूप से प्रोत्साहित करना है, बल्कि समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना भी है।

कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल का बयान 
मंत्री प्रहलाद पटेल ने इस पहल के बारे में बताया कि, स्वच्छ भारत मिशन के तहत यह प्रतियोगिता शुरू की गई है, जिसका उद्देश्य कचरे को कचरा नहीं, बल्कि कंचन यानी कीमती संसाधन बनाना है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर स्वच्छता के संदेश को फैलाने में मदद करें। आपको अपनी रील 15 अप्रैल तक अपलोड करनी होगी। इस प्रतियोगिता के जरिए आप न सिर्फ अपने शौक को दुनिया के सामने ला सकते हैं, बल्कि समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी बढ़ा सकते हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!