Edited By Pardeep,Updated: 22 Nov, 2024 10:18 PM
पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में पिस्तौल के साथ रील बनाते समय गोली चल जाने से आठवीं कक्षा के एक छात्र की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
नेशनल डेस्कः पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में पिस्तौल के साथ रील बनाते समय गोली चल जाने से आठवीं कक्षा के एक छात्र की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना जिले के कालियाचक इलाके में बृहस्पतिवार दोपहर को उस दौरान हुई जब किशोर अपने घर पर पिस्तौल के साथ रील बना रहा था, लेकिन दुर्घटनावश गोली चल गई। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान सैफुल इस्लाम (13) के रूप में हुई है। वह कालियाचक पुलिस थाने के अंतर्गत श्रीरामपुर का निवासी था।
अधिकारी ने बताया कि वह अपने घर की छत पर पिस्तौल से रील बना रहा था तभी 7 एमएम की पिस्तौल से गोली चल गई और यह उसके सिर में लग गई। उन्होंने बताया कि गोली की आवाज सुनकर नाबालिग के पड़ोसी और परिवार के सदस्य छत पर पहुंचे और उसे अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने इस्लाम को मृत घोषित कर दिया। अधिकारी ने कहा, ‘‘हम इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रह हैं कि यह पिस्तौल कहा से आई क्योंकि इसमें अत्याधुनिक सुविधाएं हैं।''
पुलिस ने इस घटना के संबंध में एक अन्य नाबालिग को पकड़ा है। वह इस्लाम का दोस्त बताया जा रहा है। अधिकारी ने बताया कि उसने पुलिस को बताया कि मृतक मोबाइल का आदी था और जब दुर्घटनावश गोली चली तब वह रील बना रहा था। शुरुआत में यह माना गया कि घटना के समय इस्लाम अकेला था, लेकिन पूछताछ करने के बाद पता चला कि हिरासत में लिया गया नाबालिग भी वहां मौजूद था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद मची अफरा-तफरी के बीच वह मौके से फरार हो गया था।