Breaking




Video: कार बोनट पर दिखा भाभी का स्वैग, RTO का रिएक्शन! चालान ऑन द स्पॉट

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 21 Apr, 2025 12:58 PM

making a reel proved costly woman was fined rs 22 500

सोशल मीडिया पर रील बनाने का क्रेज लोगों पर इस कदर हावी हो गया है कि वे अपनी और दूसरों की जान की परवाह किए बिना जोखिम भरे स्टंट करने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से सामने आया है जहां एक महिला ने कार के बोनट पर बैठकर बुंदेलखंड...

नेशनल डेस्क। सोशल मीडिया पर रील बनाने का क्रेज लोगों पर इस कदर हावी हो गया है कि वे अपनी और दूसरों की जान की परवाह किए बिना जोखिम भरे स्टंट करने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से सामने आया है जहां एक महिला ने कार के बोनट पर बैठकर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर रील बनाई। इस हरकत के चलते जिला प्रशासन ने अब उस महिला और कार मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है।

कार का चालान, सोशल मीडिया पर उठे सवाल

यह मामला तब सामने आया जब इस महिला की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वीडियो में महिला तेज़ रफ्तार एक्सप्रेसवे पर गाड़ी रोककर बोनट पर बैठी हुई दिखाई देती है। वीडियो पर लोगों की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। कई यूज़र्स ने इसे 'पब्लिक की सुरक्षा के साथ खिलवाड़' बताया।

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “भाभी को रील बनाने का भूत इस कदर सवार है कि जान जोखिम में डाल दी।” वहीं दूसरे ने लिखा, “आजकल रील बनाने के चक्कर में लोग किसी भी हद तक जा रहे हैं। ये सिर्फ खुद के लिए नहीं दूसरों के लिए भी खतरा है।”

 

 

कानूनी कार्रवाई: 22,500 रुपये का जुर्माना

आरटीओ (कानपुर) से जारी चालान की जानकारी के अनुसार गाड़ी बारामऊपुर औरैया निवासी उपेंद्र सिंह चौहान के नाम पर रजिस्टर्ड है। वाहन पर कुल 22,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। जुर्माने के पीछे कई कारण बताए गए हैं:

₹5000 – वाहन रजिस्ट्रेशन नियमों का उल्लंघन

₹5000 – रील बनाने में सहयोग कर पब्लिक सेफ्टी को खतरे में डालना

 

यह भी पढ़ें: बिजली-बारिश और तूफानी मौसम ने बढ़ाई चिंता... इस राज्य में घर से बाहर निकलने पर लगी रोक

 

₹5000 – एक्सप्रेसवे पर सुरक्षा नियमों की अनदेखी

₹500 – सामान्य ट्रैफिक नियम उल्लंघन

₹5000 – लापरवाही से वाहन चलाने का आरोप

 

यह भी पढ़ें: NASA ने ढूंढ निकली मंगल पर सोने जैसी चमत्कारी चट्टान, खुशी से झूमे वैज्ञानिक, क्या इंसानों को होगा इससे फायदा?

 

प्रशासन ने दी चेतावनी

जिला परिवहन अधिकारी और पुलिस प्रशासन ने इस तरह की गतिविधियों से दूर रहने की अपील की है। उनका कहना है कि इस तरह की हरकतें न केवल कानूनन गलत हैं बल्कि लोगों की ज़िंदगियों के लिए भी खतरा हैं। भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए निगरानी और कड़ी की जाएगी।

वहीं कहा जा सकता है कि रील बनाना बुरा नहीं लेकिन अगर ये दूसरों की और अपनी सुरक्षा को खतरे में डाले तो इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है। औरैया की यह घटना इसका ताज़ा उदाहरण है।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!