mahakumb

'EVM का बटन दबाने से पहले सोचे...', मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- उन्हें चुनें जिन्होंने असल में काम किया है

Edited By Harman Kaur,Updated: 05 Feb, 2025 10:25 AM

mallikarjun kharge s appeal to delhiites choose the ones that actually worked

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को दिल्ली के मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि लोगों को उन्हें चुनना चाहिए, जिन्होंने दिल्ली के लिए असल में काम किया है, ना कि झूठे वादे करके ठगा है। दिल्ली की सभी 70...

नेशनल डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को दिल्ली के मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि लोगों को उन्हें चुनना चाहिए, जिन्होंने दिल्ली के लिए असल में काम किया है, ना कि झूठे वादे करके ठगा है। दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीट के लिए मतदान हो रहा है। मतगणना आठ फरवरी को होगी।
 

आपका एक वोट दिल्ली में बदलाव का प्रतीक होगा साबित - खड़गे
खड़गे ने ‘एक्स' पर पोस्ट कर कहा कि, ‘‘दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मेरी दिल्ली की सम्मानित जनता से अपील है कि अपना कीमती वोट जरूर डालें। आपका एक वोट दिल्ली में बदलाव का प्रतीक साबित होगा।'' उन्होंने कहा, ‘‘अगर दिल्ली को पहले की तरह विकास के पथ पर अग्रसर करना है तो उन लोगों को चुनें जिन्होंने दिल्ली के लिए असल में काम किया है। आपसे झूठे वादे कर आपको ठगा नहीं है।''
PunjabKesari
'ईवीएम पर बटन दबाने से पहले सोचे...'
खड़गे ने लोगों से आह्वान किया, ‘‘जिन लोगों ने टूटी सड़कें, गंदा पानी, जगह-जगह गंदगी और प्रदूषित हवा के लिए रत्ती भर भी कदम नहीं उठाया और केवल बहानेबाजी की, आपको ईवीएम पर बटन दबाने से पहले सोचना होगा कि वो आपकी कितनी चिंता करते हैं। जो लोग केवल नूराकुश्ती कर सत्ता पर काबिज रहना चाहते हैं वो आपके वोट के सही हकदार नहीं हैं।''
PunjabKesari
मतदान में भाग जरूर लें- खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष के अनुसार, दिल्ली का भाईचारा, सौहार्द, उसकी समृद्धि, खुशहाली और संपूर्ण समावेशी विकास सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि उसे चुनना चाहिए जिसने दिल्ली को तरक्की की राह पर पहुंचाया। खरगे ने कहा, ‘‘मैं अपने युवाओं खासकर पहली बार मतदान करने वाले नागरिकों से अनुरोध करता हूं कि आप मतदान में भाग जरूर लें।

 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!