Edited By Anu Malhotra,Updated: 01 Apr, 2025 10:52 AM
भादरा के मलसीसर गांव में एक युवक के खिलाफ लुधियाना की एक युवती ने ठगी और मानसिक उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है। युवक मनीष कुमार जाट ने पुलिस में शिकायत की कि लुधियाना की शिवानी ठाकुर ने 2023 में इंस्टाग्राम पर दोस्ती करने के बाद उसे अपने जाल में...
नेशनल डेस्क: भादरा के मलसीसर गांव में एक युवक के खिलाफ लुधियाना की एक युवती ने ठगी और मानसिक उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है। युवक मनीष कुमार जाट ने पुलिस में शिकायत की कि लुधियाना की शिवानी ठाकुर ने 2023 में इंस्टाग्राम पर दोस्ती करने के बाद उसे अपने जाल में फंसा लिया।
शिवानी ने मनीष से दोस्ती की और उसे लखनऊ बुलाया, जहां उसने होटल में रुककर उसकी फोटो ली। इसके बाद, शिवानी ने मनीष से एक लाख तीन हजार रुपये भी मांगे, जिन्हें उसने दिया। बाद में, जब मनीष ने पैसे वापस मांगे तो शिवानी ने धमकी दी कि वह उसकी फोटो एडिट करके सोशल मीडिया पर वायरल कर देगी।
युवती के इस कृत्य के कारण मनीष ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। जिसमें उसने बताया कि 2023 में लुधियाना की शिवानी ठाकुर ने इंस्टाग्राम पर उन्हें दोस्ती का प्रस्ताव भेजा था। इसके बाद दोनों के बीच चैटिंग शुरू हुई और शिवानी ने मनीष को मिलने के लिए लखनऊ बुलाया। शिवानी ने खुद को लैब टेक्नीशियन बताते हुए मनीष से होटल में मुलाकात की और वहां उसने उसे विश्वास में लेकर उसकी तस्वीर ले ली, जबकि उसने मनीष से यह कहा कि वह उससे प्यार करती है।
इसके बाद, मनीष ने शिवानी को एक लाख तीन हजार रुपए दिए, लेकिन जब वह अपने पैसे वापस मांगने लगा, तो शिवानी ने उसे धमकी दी कि वह उसकी तस्वीर को एडिट करके सोशल मीडिया पर डाल देगी। फिर 24 फरवरी 2025 को जब शिवानी मनीष के गांव आई, तो उसने उसे फोन करके 30 लाख रुपए की मांग की। जब मनीष ने रकम देने से मना किया, तो शिवानी ने उसे धमकी दी कि वह उसे बदनाम कर देगी और इसके बाद मनीष ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।