Edited By Harman Kaur,Updated: 20 Mar, 2025 12:12 PM

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी (Lionel Messi) की हस्ताक्षरित जर्सी प्राप्त हुई है। इस जर्सी को पाकर मुख्यमंत्री ने मेसी को "महान खिलाड़ी" बताया और कहा कि यह जर्सी बंगाल और फुटबॉल के बीच...
नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी (Lionel Messi) की हस्ताक्षरित जर्सी प्राप्त हुई है। इस जर्सी को पाकर मुख्यमंत्री ने मेसी को "महान खिलाड़ी" बताया और कहा कि यह जर्सी बंगाल और फुटबॉल के बीच गहरे और अटूट संबंध को दर्शाती है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट के जरिए अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने लिखा, "फुटबॉल मेरी रग-रग में बसा हुआ है, जैसे यह खेल बंगाल के हर व्यक्ति के दिल में बसा हुआ है, जिसने कभी फुटबॉल खेला है। आज मुझे लियोनेल मेसी की हस्ताक्षरित जर्सी मिली है, जो इस जुनून को एक खास पहचान देती है।"

ममता बनर्जी ने फुटबॉल के प्रति अपने प्रेम का भी जिक्र किया और कहा, "फुटबॉल का प्रेम हमें एक साथ जोड़ता है। मेसी हमारे समय के महान खिलाड़ी हैं और यह जर्सी बंगाल और फुटबॉल के बीच एक मजबूत रिश्ते की प्रतीक है।" मुख्यमंत्री ने इस जर्सी को एक विशेष धरोहर के रूप में स्वीकार किया, जो बंगाल के फुटबॉल प्रेमियों के लिए एक सम्मानजनक उपलब्धि है।

ये भी पढ़ें....
- Divorce: युजवेंद्र चहल-धनश्री वर्मा का आज होगा तलाक, एलिमनी में चहल देंगे 4.75 करोड़ रुपये
भारतीय क्रिकेट टीम के मशहूर स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक का मामला गुरुवार को मुंबई फैमिली कोर्ट में अपने अंतिम फैसले की ओर बढ़ रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चहल अपनी पत्नी धनश्री को एलिमनी के रूप में 4.75 करोड़ रुपये की राशि देंगे।