ममता बनर्जी का सनसनीखेज आरोप, BSF बांग्लादेशी घुसपैठियों को भारत में घुसने की सुविधा दे रही

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 02 Jan, 2025 07:32 PM

mamata banerjee s allegation bsf is facilitating bangladeshi for entering

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीएसएफ (BORDER SECURITY FORCE) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया कि बीएसएफ बांग्लादेशी घुसपैठियों और गुंडों को भारत में प्रवेश की अनुमति दे रही है, जिससे राज्य में अशांति फैल रही है।

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीएसएफ (BORDER SECURITY FORCE) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया कि बीएसएफ बांग्लादेशी घुसपैठियों और गुंडों को भारत में प्रवेश की अनुमति दे रही है, जिससे राज्य में अशांति फैल रही है। ममता ने कहा कि केंद्र सरकार का यही उद्देश्य है, और बीएसएफ इस्लामपुर, सीताई और चोपड़ा बॉर्डर से बांग्लादेशी गुंडों को घुसपैठ करा रही है।


ममता ने कहा कि बीएसएफ द्वारा महिलाओं के साथ अत्याचार भी किए जा रहे हैं, और यह बीएसएफ का काम है कि वह सीमा पर निगरानी रखें, न कि राज्य सरकार का। उन्होंने जिलाधिकारियों से यह सवाल भी किया कि यदि बीएसएफ द्वारा महिलाओं के साथ गलत किया जा रहा है तो उन्होंने विरोध क्यों नहीं किया। मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से पत्र भेजने का भी इरादा व्यक्त किया और कहा कि वह बीएसएफ के कार्यों के खिलाफ आवाज उठाएंगी।

PunjabKesari
ममता बनर्जी ने कहा कि बीएसएफ का काम है अवैध घुसपैठ रोकना, लेकिन इसके बजाय यह बांग्लादेशी घुसपैठियों को भारतीय सीमा में प्रवेश देने में मदद कर रही है। ममता के आरोपों पर बीएसएफ और केंद्र सरकार की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

PunjabKesari
केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए ममता ने कहा कि अगर बीएसएफ ने अपनी कार्रवाई में सुधार नहीं किया, तो तृणमूल कांग्रेस इसके खिलाफ प्रदर्शन करेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठ को बढ़ावा देने के पीछे केंद्र सरकार का एजेंडा हो सकता है।


वहीं, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ममता के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए एक नर्सरी बन चुका है और राज्य सरकार ने बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए लाल कालीन बिछाई है। भाजपा नेता अनिर्बान गांगुली ने भी ममता के खिलाफ कहा कि वह ही एकमात्र नेता हैं जिन्होंने बीएसएफ की आलोचना की और उससे दुर्व्यवहार किया। वहीं तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न पर केंद्र सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा नेता बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के बारे में चिंतित हैं, तो क्यों नहीं वे दिल्ली में मोदी सरकार से ठोस कदम उठाने की अपील करते हैं।

PunjabKesari
ममता बनर्जी ने पहले भी बांग्लादेशी नेताओं के उस बयान का जवाब दिया था जिसमें कहा गया था कि बांग्लादेश का बंगाल, बिहार और ओडिशा पर अधिकार है। ममता ने कड़ा जवाब देते हुए कहा था कि अगर बांग्लादेश हमारे इलाके में घुसने की कोशिश करेगा तो हम चुप नहीं बैठेंगे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!