ममता बनर्जी का भाजपा को करारा जवाब, कहा- "धर्म के नाम पर देश को बांटने की साजिश"

Edited By Rahul Rana,Updated: 31 Mar, 2025 12:20 PM

mamata banerjee s befitting reply to bjp said conspiracy to divide

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को लोगों से आग्रह किया कि वे ऐसे उकसावे में आएं जिससे सांप्रदायिक दंगे भड़क सकते हैं। बनर्जी ने इस बात पर जोर दिया कि उनकी सरकार राज्य के लोगों के साथ खड़ी रहेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि राज्य में...

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को ईद के मौके पर राज्य की जनता से सांप्रदायिक दंगों को भड़काने वाले उकसावों से बचने की अपील की। उन्होंने कहा कि कुछ तत्व जानबूझकर दंगे भड़काने की कोशिश कर रहे हैं, और ऐसे जाल में फंसने से बचना चाहिए। ममता ने यह बयान कोलकाता के रेड रोड पर आयोजित ईद की नमाज कार्यक्रम के दौरान दिया।

राज्य सरकार का अल्पसंख्यकों के प्रति समर्थन

ममता ने जोर देकर कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार हमेशा अपने अल्पसंख्यक समुदाय के साथ खड़ी रहेगी। उन्होंने कहा, "राज्य में किसी भी प्रकार का तनाव उत्पन्न नहीं होने दिया जाएगा।" ममता का यह संदेश स्पष्ट था कि राज्य की सरकार किसी भी विभाजनकारी ताकतों के खिलाफ खड़ी है।

PunjabKesari

भाजपा की विभाजनकारी राजनीति पर ममता का हमला

मुख्यमंत्री ममता ने भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) पर भी तीखा हमला किया। उन्होंने भाजपा की "विभाजनकारी राजनीति" को कड़ी निंदा की और कहा, "अगर भाजपा को अल्पसंख्यकों से कोई समस्या है, तो क्या वे संविधान बदलने की कोशिश करेंगे?" ममता ने भाजपा को "जुमला राजनीति" का दोषी ठहराया, जो समाज को बांटने और सांप्रदायिक तनाव फैलाने का काम करती है।

सभी धर्मों का सम्मान करने की बात कही

ममता ने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी सरकार सभी धर्मों का सम्मान करती है और हर किसी के अधिकारों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है। भाजपा की नीति को लेकर उन्होंने कहा कि यह राजनीति केवल लोगों को विभाजित करने का काम करती है, जिससे समाज में असंतोष और संघर्ष फैलता है। ममता बनर्जी ने इस मौके पर एकजुटता और भाईचारे का संदेश दिया, और भाजपा की विभाजनकारी राजनीति का विरोध किया। उन्होंने राज्य की जनता से अपील की कि वे किसी भी प्रकार के सांप्रदायिक उकसावे से दूर रहें और समाज में शांति और सौहार्द बनाए रखें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!