Edited By Parveen Kumar,Updated: 11 Aug, 2024 07:08 PM
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को ओड़िशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से फोन पर बातचीत कर पड़ोसी राज्य में मजदूरों पर हमले की कथित घटनाओं की जांच कराने का अनुरोध किया।
नेशनल डेस्क : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को ओड़िशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से फोन पर बातचीत कर पड़ोसी राज्य में मजदूरों पर हमले की कथित घटनाओं की जांच कराने का अनुरोध किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि ममता ने उन्हें इस तरह की घटनाओं से भी अवगत कराया। उन्होंने बताया, “पश्चिम बंगाल से कई लोग काम करने के लिए ओडिशा गए हैं। ऐसी खबरें हैं कि स्थानीय लोग उन्हें बांग्लादेशी समझकर पीट रहे हैं और उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है।”
अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया, “बंगाल की मुख्यमंत्री ने मांझी से बात की और उनसे मामले पर गौर करने का अनुरोध किया।” उन्होंने बताया कि ममता ने राज्य के मजदूरों से भी जल्द से जल्द पश्चिम बंगाल लौटने और यहां उपलब्ध अवसरों का लाभ उठाने का आग्रह किया।