mahakumb

ममता सरकार को कलकत्ता हाईकोर्ट से लगा झटका, RSS को रैली करने की मिली अनुमति

Edited By rajesh kumar,Updated: 14 Feb, 2025 04:29 PM

mamta banerjee calcutta high court rss gets permission hold rally

पश्चिम बंगाल सरकार की आपत्तियों को दरकिनार करते हुए कलकत्ता उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को आरएसएस को 16 फरवरी को बर्दवान जिले में रैली करने की सशर्त अनुमति दे दी। कोर्ट के फैसले से ममता सरकार को बड़ा झटका लगा है।

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल सरकार की आपत्तियों को दरकिनार करते हुए कलकत्ता उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को आरएसएस को 16 फरवरी को बर्दवान जिले में रैली करने की सशर्त अनुमति दे दी। कोर्ट के फैसले से ममता सरकार को बड़ा झटका लगा है। 

मोहन भागवत करेंगे रैली को संबोधित 
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत जिस रैली को संबोधित करने वाले हैं, उसके आयोजकों ने राज्य पुलिस द्वारा इस आधार पर अनुमति देने से इनकार करने के बाद अदालत का रुख किया था कि चल रही माध्यमिक परीक्षा (माध्यमिक परीक्षा) के दौरान लाउडस्पीकर के इस्तेमाल से परीक्षार्थियों को परेशानी होगी।

न्यायमूर्ति अमृता सिन्हा की पीठ ने अनुमति दी
न्यायमूर्ति अमृता सिन्हा की पीठ ने रैली की अनुमति दी, बशर्ते आयोजकों को उपस्थित भीड़ की संख्या और लाउडस्पीकर की आवाज पर नियंत्रण रखना होगा। जहां याचिकाकर्ता ने तर्क दिया कि रैली स्थल के नजदीक कोई स्कूल नहीं है, वहीं पीठ ने कहा कि प्रस्तावित रैली के दिन रविवार को कोई परीक्षा निर्धारित नहीं है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!