Edited By Yaspal,Updated: 01 Sep, 2023 07:40 PM
![mamta banerjee refused to get vaccinated at mumbai airport people got angry](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2023_9image_19_37_411691538mamata-ll.jpg)
ममता बनर्जी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह तिलक लगवाने से इनकार करती नजर आ रही हैं
नेशनल डेस्कः देश में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव चुनाव के मद्देनजर विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की तीसरी दो दिवसीय बैठक मुंबई में आयोजित की गई। इस बैठक में राहुल गांधी, सोनिया गांधी, ममता बनर्जी समेत 28 दलों के विपक्षी नेताओं ने हिस्सा लिया। मुंबई में विपक्षी दलों के नेताओं के पहुंचने का सिलसिला बुधवार से शुरू हुआ। सबसे पहले लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव बुधवार को मुंबई पहुंचे। इसके अगले दिन ममता बनर्जी, नीतीश कुमार, एमके स्टालिन, अरविंद केजरीवाल समेत अन्य नेता बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे। इस बीच ममता बनर्जी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह तिलक लगवाने से इनकार करती नजर आ रही हैं।
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि ममता बनर्जी मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकलती हैं। उनके स्वागत में एयरपोर्ट के बाहर मौजूद लोगों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान एक महिला विपक्षी दलों के नेताओं का टीका लगाकर स्वागत कर रही थी। लेकिन जब ममता बनर्जी एयरपोर्ट से बाहर निकली और महिला उनको टीका लगाने के आगे बढ़ी तो टीएमसी नेता ने टीका लगवाने से इनकार कर दिया। सोशल मीडिया एक्स पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों ने ममता के इस व्यवहार पर सवाल खड़े किए हैं। सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा, “हिंदू धर्म से इतनी नफरत क्यों?
अमिताभ बच्चन के परिवार से मिलीं ममता
मुंबई पहुंचने के बाद ममता बनर्जी बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन से मिलने उनके आवास पहुंची। ममता बनर्जी ने अमिताभ बच्चन को राखी भी बांधी। मुलाकात के बाद उन्होंने परिवार संग फोटो भी खिंचवाई। इसके बाद शिवसेना यूबीटी के नेता उद्धव ठाकरे से ममता ने मुलाकात की और उनको राखी बांधी। ममता बनर्जी दो दिवसीय इंडिया गठबंधन की बैठक में हिस्सा लेने मुंबई पहुंची हुईं थी।
इससे पहले भी ममता बनर्जी के कई वीडियो ऐसे सामने आ चुके हैं। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले साल 2021 में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक रास्ते से जब ममता बनर्जी गुजर रही थीं, तो उनके सामने रास्ते में मौजूद कुछ लोगों ने ‘जय श्री राम’ के नारे लगाने शुरू कर दिए थे। ‘जय श्री राम’ के नारों से ममता बनर्जी इतनी भड़क गईं कि उन्होंने अपना काफिला रूकवाकर बीच सड़क पर ही लोगों की क्लास लगा दी।
विधानसभा चुनाव में बतानी पड़ी थी अपनी पहचान
साल 2021 के विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी को अपनी पहचान बतानी पड़ी थी। उन्होंने कई रैलियों में मंच से शक्ति पाठ भी किया था। खुद को ब्राह्मण हिंदू बताते हुए ममता ने चुनाव में भाजपा पर धर्म के नाम पर बांटने का आरोप लगाया था।