राम मंदिर की सुरक्षा में चूक: चश्मे में लगे कैमरे से फोटो खींचने वाला शख्स गिरफ्तार

Edited By Radhika,Updated: 07 Jan, 2025 12:01 PM

man arrested for clicking photos using camera attached to glasses in ram mandir

अयोध्या में राम मंदिर की सुरक्षा में एक चूक का मामला सामने आया है। एक व्यक्ति चश्मे में लगे कैमरे से मंदिर के अंदर की फोटो खींच रहा था। पुलिस ने उसे फोटो खींचते हुए पकड़ लिया। अब खुफिया एजेंसी उससे पूछताछ कर रही है। साथ ही, सुरक्षा अधिकारियों ने इस...

नेशनल डेस्क: अयोध्या में राम मंदिर की सुरक्षा में एक चूक का मामला सामने आया है। एक व्यक्ति चश्मे में लगे कैमरे से मंदिर के अंदर की फोटो खींच रहा था। पुलिस ने उसे फोटो खींचते हुए पकड़ लिया। अब खुफिया एजेंसी उससे पूछताछ कर रही है। साथ ही, सुरक्षा अधिकारियों ने इस घटना की जांच भी शुरू कर दी है।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, सोमवार को एक व्यक्ति रामलला के दर्शन करने के लिए अयोध्या आया था। उसने कैमरे वाला चश्मा पहना हुआ था और मंदिर के सभी चेकिंग प्वाइंट्स को पार कर लिया, लेकिन सुरक्षाकर्मी उसे नहीं पकड़ पाए। इसके बाद, वह राम मंदिर परिसर में फोटो खींचने लगा। जब सुरक्षाकर्मियों ने उसे फोटो खींचते हुए देखा, तो उन्होंने उसे तुरंत पकड़ लिया और खुफिया एजेंसी को सौंप दिया। उसके चश्मे के दोनों किनारों पर कैमरे लगे थे, जिनसे आसानी से फोटो खींची जा सकती थी।

बेहद सख्त है राम मंदिर की सुरक्षा-व्यवस्था 

अयोध्या राम मंदिर की सुरक्षा की जिम्मेदारी यूपी सरकार ने स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स (SSF) को दी है। SSF में PAC और यूपी पुलिस के चुनिंदा जवान शामिल हैं, जिन्हें खास ट्रेनिंग देकर राम मंदिर की सुरक्षा में तैनात किया गया है। इससे पहले, रामलला की सुरक्षा में CRPF की छह बटालियन और पीएसी की 12 कंपनियां तैनात थीं। इस स्पेशल फोर्स के गठन के साथ ही इसकी जिम्मेदारी तय कर दी गई थी। अब यह फोर्स अयोध्या में रामलला की सुरक्षा के अलावा राज्य के अन्य संवेदनशील स्थलों की सुरक्षा भी करेगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!