Edited By Rohini Oberoi,Updated: 21 Jan, 2025 09:17 AM
दिल्ली के दक्षिण-पश्चिम जिले में एआई तकनीक का दुरुपयोग करके एक छात्रा की अश्लील तस्वीर और वीडियो बनाने के मामले में साइबर थाना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम निखिल है जिसे 18 जनवरी को हर्ष विहार इलाके से गिरफ्तार किया गया। यह...
नेशनल डेस्क। दिल्ली के दक्षिण-पश्चिम जिले में एआई तकनीक का दुरुपयोग करके एक छात्रा की अश्लील तस्वीर और वीडियो बनाने के मामले में साइबर थाना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम निखिल है जिसे 18 जनवरी को हर्ष विहार इलाके से गिरफ्तार किया गया। यह आरोपी लड़की को ब्लैकमेल करके उससे पैसों की मांग कर रहा था।
क्या है मामला?
छात्रा ने 6 जनवरी को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि:
इंस्टाग्राम पर मुलाकात:
एक अज्ञात शख्स ने लड़की बनकर उसे इंस्टाग्राम पर फॉलो रिक्वेस्ट भेजी और चैट शुरू की।
उसने छात्रा को एक संदेश में लिखा, "सुनो, कुछ काम है तुमसे।"
यह भी पढ़ें: Noida में लेन बदलने पर लगेगा 1500 रु. का जुर्माना, इन 3 जगहों पर लागू होगा नया नियम
अश्लील तस्वीरें भेजकर की ब्लैकमेलिंग:
आरोपी ने बाद में छात्रा को अश्लील तस्वीरें और वीडियो भेजे और उसे ब्लैकमेल किया। उसने बताया कि ये तस्वीरें और वीडियो उसी की हैं और उसने पैसे की मांग की। पैसे न देने पर आरोपी ने फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी।
जांच में क्या पता चला?
आरोपी ने छात्रा की इंस्टाग्राम प्रोफाइल फोटो को डाउनलोड किया और एक एआई-सक्षम ऐप का इस्तेमाल कर अश्लील तस्वीरें बनाई। आरोपी की असली पहचान छिपाने के लिए उसने एक महिला के नाम से फेक आईडी बनाई।
पुलिस ने की कार्रवाई
छात्रा की शिकायत पर एसआई प्रियंका और हेड कांस्टेबल विनोद की टीम ने केस दर्ज कर जांच शुरू की।आरोपी की इंस्टाग्राम आईडी से जुड़ी जानकारी के लिए मेटा से डिटेल्स मांगी गईं। मेटा द्वारा दिए गए डेटा और मोबाइल नंबर का गहराई से विश्लेषण करने के बाद पुलिस आरोपी तक पहुंची।
पैसे लेने का तरीका
पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने ब्लैकमेलिंग से पैसे लेने के लिए एक रेहड़ी वाले के क्यूआर कोड का इस्तेमाल किया। इससे वह अपनी पहचान छिपाने में कामयाब हो रहा था।
पुलिस का बयान
पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि आरोपी के पास से मोबाइल बरामद कर लिया गया है। जांच में सामने आया कि आरोपी पूरी घटना को प्लान करके अंजाम दे रहा था।
यह भी पढ़ें: Zomato Q3 Results: जोमैटो को तगड़ा झटका, 57% घटा मुनाफा
सख्त कार्रवाई की चेतावनी
पुलिस ने लोगों को सचेत करते हुए कहा है कि:
➤ सोशल मीडिया पर अज्ञात लोगों की रिक्वेस्ट स्वीकार न करें।
➤ किसी भी तरह की ब्लैकमेलिंग की शिकायत तुरंत पुलिस को दें।
➤ एआई तकनीक और डिजिटल सुरक्षा को लेकर सतर्क रहें।
वहीं यह मामला एआई तकनीक के गलत इस्तेमाल का एक गंभीर उदाहरण है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन यह घटना लोगों को सोशल मीडिया पर सतर्क रहने का संदेश देती है।