Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 14 Mar, 2025 03:15 PM

राजस्थान के कोटा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 22 वर्षीय युवती की गला दबाकर हत्या कर दी गई। यह हत्या उस वक्त हुई जब युवती की शादी की तैयारियां चल रही थीं और उसका परिवार खुशियों में खोया हुआ था।
नेशनल डेस्क: राजस्थान के कोटा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 22 वर्षीय युवती की गला दबाकर हत्या कर दी गई। यह हत्या उस वक्त हुई जब युवती की शादी की तैयारियां चल रही थीं और उसका परिवार खुशियों में खोया हुआ था। हत्या की वारदात ने पूरे गांव में सनसनी मचा दी है। यह घटना सीमलिया थाना क्षेत्र के कालारेवा गांव की है। मृतका की पहचान प्रीति सेन के रूप में हुई है, जिनकी शादी 2 मई को तय थी। वह होली के दिन अपने कमरे में सो रही थी, लेकिन सुबह उसका शव पड़ोसी शैतान सिंह के घर की छत पर मिला। घटना के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू की और मृतका के कमरे से एक पत्र भी बरामद हुआ, जिसमें यह साफ तौर पर लिखा था कि शैतान सिंह ने ही युवती को छत पर बुलाया था।
पुलिस की जांच और ग्रामीणों का बयान
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की और एफएसएल टीम को भी बुलाया, जो साक्ष्य जुटाने में लगी रही। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई और शव का पोस्टमार्टम करवाया, जिसमें गले पर निशान पाए गए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पुष्टि हुई कि गला दबाकर हत्या की गई थी।
क्या था शैतान सिंह का रोल?
युवती के चचेरे भाई बिट्टू ने पुलिस को बताया कि शैतान सिंह से प्रीति की सगाई हो चुकी थी, लेकिन कुछ वक्त बाद उसने युवक से बात करना बंद कर दिया था। वहीं, कमरे में मिले पत्र से यह साबित होता है कि युवक ने युवती को मिलने के लिए छत पर बुलाया और फिर उसकी हत्या कर दी।
शादी से पहले गम का माहौल
प्रीति के पिता ने बताया कि उनकी बेटी की शादी 2 मई को होनी थी, और पूरा परिवार शादी की तैयारियों में व्यस्त था। लेकिन होली के दिन जब वह अपनी बेटी को नहीं देख पाए, तो उन्हें चिंता हुई। काफी तलाश के बाद जब गांव के लोग उन्हें यह सूचना देते हैं कि प्रीति का शव पड़ोसी के घर की छत पर पड़ा है, तो परिजनों के होश उड़ गए। मृतका के परिजनों ने शैतान सिंह के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा है कि यह हत्या बेहद निर्मम और सुनियोजित तरीके से की गई है और पुलिस को इसे पूरी गंभीरता से लेना चाहिए।