Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 07 Mar, 2025 01:46 PM

गाजियाबाद से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक डेयरी संचालक ने खुद ही अपना प्राइवेट पार्ट कटवाया। इस काम के बदले में उसने दो महिलाओं को 10 हजार रुपये भी दिए। पुलिस जांच में यह मामला खुलकर सामने आया है, जिसमें तीन आरोपियों को गिरफ्तार...
नेशनल डेस्क: गाजियाबाद से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक डेयरी संचालक ने खुद ही अपना प्राइवेट पार्ट कटवाया। इस काम के बदले में उसने दो महिलाओं को 10 हजार रुपये भी दिए। पुलिस जांच में यह मामला खुलकर सामने आया है, जिसमें तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वेव सिटी थाना पुलिस के अनुसार, 3 मार्च को डेयरी संचालक के बेटे ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने आरोप लगाया था कि उसके पिता का गुप्तांग किन्नरों के एक गुरु के कहने पर चार चेलों ने काट दिया। शिकायत के मुताबिक, घटना 28 फरवरी की रात की है, जब पीड़ित अपने घर में अकेला था। पहले उसे नशीला पदार्थ दिया गया और फिर इस घिनौनी घटना को अंजाम दिया गया।
पुलिस जांच में हुआ सनसनीखेज खुलासा
जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि यह हमला किसी और ने नहीं बल्कि खुद डेयरी संचालक ने करवाया था। उसका मकसद किन्नरों का गुरु बनना था। इस काम में शामिल दो महिलाओं और एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस को यह भी पता चला है कि पीड़ित एचआईवी पॉजिटिव है, जिसकी पुष्टि मेडिकल रिपोर्ट में हुई है।
किन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार?
गाजियाबाद पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है:
-
जोगेंद्र उर्फ मोहिनी - बम्हेटा निवासी
-
तानिया खान उर्फ बंगालन - दिल्ली के शास्त्री पार्क की रहने वाली
-
ब्रह्म सिंह उर्फ अजय - गाजियाबाद के मानसरोवर क्षेत्र का निवासी
किन्नरों का गुरु बनने के लिए खुद कटवाया गुप्तांग
डीसीपी सुरेंद्र नाथ तिवारी के अनुसार, तानिया खान ने पूछताछ में बताया कि इलाके में पारो नाम की एक किन्नर गुरु है, जिसका क्षेत्र पर पूरा अधिकार है। तानिया खान और उसके साथी पारो को हटाकर खुद किन्नरों के गुरु बनना चाहते थे। इसी वजह से उन्होंने डेयरी संचालक को अपना गुरु बनाने का फैसला किया और उसे समझाया कि किन्नर बनने के लिए उसका गुप्तांग नहीं होना चाहिए।
कैसे रची गई यह खौफनाक साजिश?
आरोपियों ने बताया कि उन्होंने पहले डेयरी संचालक से इस बारे में सहमति ली। 28 फरवरी की रात वे तीनों पीड़ित के घर पहुंचे। वहां पहले से ही योजना के मुताबिक सब कुछ तैयार था। तानिया खान ने ब्लेड से उसका गुप्तांग काट दिया। इसके बाद जब वह बेहोश हो गया तो तीनों आरोपी वहां से फरार हो गए।
प्राइवेट पार्ट कटवाने के लिए दिए 10 हजार रुपये
पुलिस के मुताबिक, डेयरी संचालक ने खुद अपनी सर्जरी कराने के बदले आरोपियों को पैसे भी दिए थे। उसने तानिया खान को 5,000 रुपये पेटीएम के जरिए और 5,000 रुपये नकद दिए। यह रकम जोगेंद्र उर्फ मोहिनी के जरिए तानिया तक पहुंचाई गई।
पीड़ित मिला एचआईवी पॉजिटिव
मेडिकल जांच में यह खुलासा हुआ कि डेयरी संचालक एचआईवी पॉजिटिव है। स्वास्थ्य विभाग अब उसके परिवार के अन्य सदस्यों का भी मेडिकल टेस्ट कराएगा।
पुलिस की कार्रवाई और अगली रणनीति
गाजियाबाद पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है। फिलहाल, तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस साजिश में कोई और तो शामिल नहीं था।