Edited By rajesh kumar,Updated: 25 Dec, 2024 04:20 PM
बुधवार को संसद भवन के पास एक शख्स ने खुद को आग लगा ली। आग लगने के बाद वह गंभीर रुप से झुलस गया और उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटनास्थल पर पेट्रोल पाया गया। जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और जांच में जुटी है।
नेशनल डेस्क: बुधवार को संसद भवन के पास स्थित रेल भवन के सामने एक शख्स ने खुद को आग लगा ली। आग लगने के बाद वह गंभीर रुप से झुलस गया और उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटनास्थल पर पेट्रोल पाया गया है। व्यक्ति के बारे में विस्तृत जानकारी और घटना के पीछे के वजह का पता अभी नहीं चल पाया है। दिल्ली पुलिस और फोरेंसिक टीम के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और जांच शुरू कर दी गई है।
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार दोपहर एक व्यक्ति ने नए संसद भवन के पास आत्मदाह करने की कोशिश की। अधिकारी ने बताया कि संसद भवन के सामने रेलवे भवन के पास हुई घटना के बारे में दोपहर करीब 3.35 बजे कॉल आई और दमकल की एक गाड़ी को मौके पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि संसद के पास तैनात सुरक्षाकर्मियों ने व्यक्ति को राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के मुताबिक, जिस शख्स ने आग लगाई, उसका नाम जितेंद्र बताया जा रहा है और वह उत्तर प्रदेश के बागपत जिले का रहने वाला है। खुद को आग लगाने के बाद जितेंद्र का शरीर 90 फीसदी तक जल गया है। जितेंद्र के पास से डायरी और दो पेज का सुसाइड नोट भी मिला है। फिलहाल मामले में आगे की जांच चल रही है।