mahakumb

दिल्ली में दिनदहाड़े एक शख्स को नजदीक से मारी गोली, चौंकाने वाला वीडियो आया सामने

Edited By Anu Malhotra,Updated: 13 Apr, 2024 08:56 AM

man shot  scrap market delhi seelampur cctv

दिल्ली के सीलमपुर इलाके के स्क्रैप मार्केट में शुक्रवार को दिनदहाड़े एक शख्स को गोली मार दी गई। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पीड़ित की पहचान शाहनवाज के रूप में हुई है। सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, शाहनवाज को पीछे से सिर पर बिल्कुल सटाकर गोली मारी...

नेशनल डेस्क:  दिल्ली के सीलमपुर इलाके के स्क्रैप मार्केट में शुक्रवार को दिनदहाड़े एक शख्स को गोली मार दी गई। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पीड़ित की पहचान शाहनवाज के रूप में हुई है। सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, शाहनवाज को पीछे से सिर पर बिल्कुल सटाकर गोली मारी गई। वह तुरंत गिर गया और बेहोश हो गया। आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। 

सीसीटीवी वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स, जो शाहनवाज का पीछा कर रहा था, पीछे से उसके सिर पर बेहद करीब से गोली मारता है और भाग जाता है। शाहनवाज को जगप्रवेश अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें एलएनजेपी अस्पताल रेफर कर दिया गया. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। घटनास्थल से 7.65 एमएम की एक गोली बरामद की गयी है. वहीं, पुलिस प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी हमलावर फरार है. हमले की वजह अभी पता नहीं चल पाई है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 307 और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!