mahakumb

देखकर उड़ जाएंगे होश, नहर में फंसे अजगर को खींच रहा था शख्स, पूंछ पकड़ते ही हो गया कांड

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 05 Feb, 2025 12:40 PM

man single handedly pulls massive python out from canal rare terrifying

सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों की धड़कनें बढ़ा दी हैं। इस वीडियो में एक शख्स नहर में फंसे एक विशाल अजगर को बहादुरी से खींचकर बाहर निकालते नजर आ रहा है। इस खतरनाक रेस्क्यू ऑपरेशन को देखकर लोग हैरान हैं और इस शख्स की हिम्मत...

नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों की धड़कनें बढ़ा दी हैं। इस वीडियो में एक शख्स नहर में फंसे एक विशाल अजगर को बहादुरी से खींचकर बाहर निकालते नजर आ रहा है। इस खतरनाक रेस्क्यू ऑपरेशन को देखकर लोग हैरान हैं और इस शख्स की हिम्मत की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

कैसे हुआ विशाल अजगर का रेस्क्यू?

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर 'Vishal Snake Saver' नामक अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 36 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि नहर में पानी के बीच एक बड़ा अजगर कुंडली मारकर बैठा था। गांववालों की नजर इस पर पड़ी तो सभी सहम गए, लेकिन एक बहादुर शख्स आगे बढ़ा और बिना किसी डर के अजगर को पकड़ने की कोशिश करने लगा।

जैसे ही वह शख्स अजगर के पास पहुंचा, तो अजगर ने उस पर हमला करने की कोशिश की। हालांकि, यह आदमी घबराया नहीं और बड़ी सतर्कता से उसे पकड़ने की रणनीति अपनाई। अजगर बार-बार अपने जबड़े से वार करने की कोशिश करता रहा, लेकिन वह व्यक्ति कुशलता के साथ हर हमले से बचते हुए उसे बाहर निकालने में कामयाब रहा। आखिरकार, कुछ मिनटों की मशक्कत के बाद, वह अजगर को सुरक्षित तरीके से नहर से बाहर निकाल लाया।

 


किसी ने बताया बहादुर, तो किसी ने कहा खतरनाक

इस वीडियो ने इंटरनेट यूजर्स को चौंका दिया है। जहां कुछ लोग इस शख्स की हिम्मत को सलाम कर रहे हैं, वहीं कुछ इसे बेहद जोखिम भरा कदम मान रहे हैं।

  • एक यूजर ने लिखा, "मैं तो छिपकली से भी डर जाता हूं, और ये शख्स इतने बड़े अजगर को पकड़ रहा है! सच में सलाम है इसकी हिम्मत को।"
  • दूसरे यूजर ने कहा, "अगर मैं वहां होता, तो उल्टी दिशा में भाग जाता। यह इंसान किसी सुपरहीरो से कम नहीं है!"
  • वहीं, कुछ लोगों ने चिंता जताई और लिखा कि इस तरह अजगर को पकड़ना बेहद खतरनाक हो सकता था। एक यूजर ने कमेंट किया, "इस तरह से अजगर को खींचना सही तरीका नहीं हो सकता, यह जानलेवा साबित हो सकता था।"

वीडियो के वायरल होने की वजह

यह वीडियो सिर्फ अजगर को नहर से निकालने की वजह से वायरल नहीं हुआ, बल्कि इस शख्स की गजब की बहादुरी, आत्मविश्वास और कुशल तकनीक ने लोगों को चौंका दिया है। इस वीडियो को बार-बार देखा जा रहा है, और लोग इस शख्स को "स्नेक मैन" कहकर बुला रहे हैं।

 

 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!