Edited By Rohini Oberoi,Updated: 31 Mar, 2025 12:39 PM

एक फैशन उद्यमी ने अमेरिकन एयरलाइंस पर आरोप लगाया है कि न्यूयॉर्क से मिलान की उड़ान के दौरान एक सहयात्री ने उनके बगल में एक घंटे तक शर्मनाक हरकत की जबकि एयरलाइन के क्रू ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की।
नेशनल डेस्क। एक फैशन उद्यमी ने अमेरिकन एयरलाइंस पर आरोप लगाया है कि न्यूयॉर्क से मिलान की उड़ान के दौरान एक सहयात्री ने उनके बगल में एक घंटे तक शर्मनाक हरकत की जबकि एयरलाइन के क्रू ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की।
नील एल्शेरिफ जो तीन कंपनियों की सीईओ हैं 27 मई को न्यूयॉर्क से मिलान जा रही थीं। इस दौरान उनके बगल में बैठे एक पुरुष यात्री ने शराब पीने के बाद अपनी पैंट के ऊपर से खुद को छूना शुरू कर दिया। एल्शेरिफ ने कहा कि वह घबराई हुई थीं और एक घंटे तक इस स्थिति में फंसी रहीं लेकिन इस दौरान एयरलाइन क्रू ने उनकी कोई मदद नहीं की।
यह भी पढ़ें: Arun Govil ने जेल में Muskan Rastogi और उसके बॉयफ्रेंड साहिल को दी रामायण...आगे से दोनों ने दिया ये रिएक्शन
वहीं एल्शेरिफ ने बाद में फ्लाइट अटेंडेंट से मदद मांगी लेकिन उन्हें बताया गया कि वह कुछ नहीं कर सकतीं। इसके अलावा अटेंडेंट ने यह भी कहा कि "पुरुष इस तरह की हरकतें करते हैं" और अपनी बात को हल्का कर दिया। नील ने आरोप लगाया कि एयरलाइन ने मामले की गंभीरता से नहीं लिया और न ही आरोपी यात्री के खिलाफ कोई ठोस कदम उठाया।
यह भी पढ़ें: कलयुगी बाप के सिर चढ़ा शैतान, 8 दिन पहले पैदा हुई बेटी के साथ किया रेप और फिर...
अब नील एल्शेरिफ ने अमेरिकन एयरलाइंस पर लापरवाही और भावनात्मक संकट का मुकदमा दायर किया है। वहीं एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा है कि वे शिकायत की समीक्षा कर रहे हैं और यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि सभी यात्रियों को अच्छा अनुभव मिले।