Edited By Parminder Kaur,Updated: 15 Nov, 2024 04:46 PM
उत्तर प्रदेश के नोएडा में गुरुवार की दोपहर मीट खरीदने के लिए गए एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। नोएडा में रहने वाले मेरठ के 35 वर्षीय निवासी शहजाद और एक अज्ञात ग्राहक गुलजार की दुकान पर पहुंचे थे। दोनों के बीच किसी चीज को लेकर बहस हो गई।...
नेशनल डेस्क. उत्तर प्रदेश के नोएडा में गुरुवार की दोपहर मीट खरीदने के लिए गए एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। नोएडा में रहने वाले मेरठ के 35 वर्षीय निवासी शहजाद और एक अज्ञात ग्राहक गुलजार की दुकान पर पहुंचे थे। दोनों के बीच किसी चीज को लेकर बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि एक ग्राहक ने दुकानदार की दुकान से चाकू लेकर दूसरे ग्राहक पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार, मेरठ निवासी शहजाद पिछले कुछ वर्षों से सोरखा गांव में किराए के घर में पत्नी और तीन बच्चों के साथ रह रहा था और कार चलाता था। वह गुरुवार दोपहर दो बजे गांव में बीकानेर स्वीट्स के सामने मीट की दुकान पर गया था। वहां पर किसी बात को लेकर उसकी बंगाली ग्राहक से बहस हो गई। आरोपी बंगाली ने दुकानदार से चाकू लेकर शहजाद के पेट में मार दिया। शहजाद पेट पकड़कर मौके से भागा और लोगों से मदद की गुहार लगाते हुए 40 मीटर आगे जाकर तिराहे की पुलिया पर बैठ गया। चाकू मारने वाला आरोपी शहजाद के पीछे गया और तिराहे पर जाकर चाकू से शहजाद को गोद दिया। आरोपी ने वापस दुकान पर लौटकर मीट उठाया और अपने घर की ओर चला गया।
सूचना मिलने पर पुलिस ने शहजाद को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छह टीमें लगी हैं।