Edited By Parminder Kaur,Updated: 29 Aug, 2024 11:16 AM
निजी फाइनेंस कंपनी के मैनेजर और कर्मियों ने लोन की किस्त न भरने पर एक युवक को घर जाकर बेइज्जत किया। इससे आहत होकर डूडिया गांव के निवासी कर्म सिंह ने आत्महत्या कर ली। मृतक की पत्नी सिंदर कौर का आरोप है कि कंपनी के कर्मियों ने उनके पति को गालियाँ दीं...
नेशनल डेस्क. निजी फाइनेंस कंपनी के मैनेजर और कर्मियों ने लोन की किस्त न भरने पर एक युवक को घर जाकर बेइज्जत किया। इससे आहत होकर डूडिया गांव के निवासी कर्म सिंह ने आत्महत्या कर ली। मृतक की पत्नी सिंदर कौर का आरोप है कि कंपनी के कर्मियों ने उनके पति को गालियाँ दीं और लोन न चुकाने पर घर का सारा सामान उठाने की धमकी दी।
सिंंदर कौर ने बताया कि वह घरेलू कामकाज करती हैं और उनकी शादी को 24 साल हो चुके हैं। उनके दो बच्चे एक 21 साल का बेटा और एक 17 साल की बेटी हैं। उनके पति ने उन्हें बताया था कि उन्होंने एसके फाइनेंस कंपनी से लोन लिया था और कंपनी के कर्मचारी बेवजह धमका रहे थे।
26 अगस्त को सिंदर कौर और उनके पति घर पर ही थे। उस दिन दोपहर के समय फाइनेंस कंपनी के चार कर्मचारी घर आए और लोन के बारे में बात करने लगे। इनमें से हरमीत सिंह ने उनके पति को गालियाँ दीं और शाम तक लोन चुकाने का समय दिया। इसके साथ ही उन्होंने यह भी धमकी दी कि अगर लोन नहीं चुकाया तो घर का सारा सामान उठा लिया जाएगा। यह सब सुनकर उनके पति परेशान हो गए और घर से चले गए।
शाम तक जब उनके पति घर नहीं आए, तो परिवार के सदस्यों ने उनकी तलाश शुरू की। इसी दौरान पता चला कि उनके पति का शव भाखड़ा नहर के पास पड़ा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सिंदर कौर ने आरोप लगाया है कि उनके पति ने फाइनेंस कंपनी के मैनेजर हरमीत सिंह और अन्य तीन कर्मियों के उत्पीड़न से तंग आकर आत्महत्या की। पुलिस ने सिंदर कौर के बयान के आधार पर थाना खनौरी में फाइनेंस कंपनी के मैनेजर समेत चार कर्मियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।