Edited By Utsav Singh,Updated: 05 Nov, 2024 03:36 PM
भारत में सड़क दुर्घटनाओं के मामले रोज़ बढ़ते जा रहे हैं, और इनमें कई बार लोगों की जान चली जाती है। हाल ही में महाराष्ट्र के पुणे में एक नाबालिग द्वारा पोर्शे कार से दो IT इंजीनियर्स को टक्कर मारने का मामला सामने आया था, जिसमें दोनों की मौत हो गई थी।...
नेशनल डेस्क : बेंगलुरु में शनिवार रात एक और दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया, जहां एक 20 साल के युवक ने शराब पीकर अपनी मर्सिडीज-बेंज कार से सड़क पार कर रही महिला को टक्कर मार दी। यह घटना काफी गंभीर है, क्योंकि शराब के नशे में गाड़ी चला रहे युवक ने न केवल महिला की जान ली, बल्कि हादसे के बाद मौके से फरार भी हो गया। यह घटना बेंगलुरु के केंगेरी इलाके की है, जहां 30 वर्षीय महिला संध्या सड़क पार कर रही थी। संध्या केंगेरी के पास एक फर्म में काम करती थीं और उस दिन मेट्रो स्टेशन जाने के लिए सड़क पार कर रही थीं। उसी वक्त 20 साल का धनुष, जो शराब पीकर अपनी मर्सिडीज-बेंज (KA-01-MZ-9903) चला रहा था, तेज रफ्तार से आया और संध्या को टक्कर मार दी।
यह भी पढ़ें- 'औरंगजेब है अखंड भारत का वास्तविक संस्थापक'... कर्नाटक में लगे विवादित पोस्टर पर मचा बवाल
शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था युवक
धनुष, जो कि बेंगलुरु में एक ट्रैवल एजेंसी चलाने वाले परमेश का बेटा है, अपने दोस्त के साथ मैसूरु हाईवे पर लॉन्ग ड्राइव पर निकला था। पुलिस के मुताबिक, धनुष और उसके दोस्त ने यशवंतपुर के पास एक मॉल में शराब पी थी। तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते वक्त धनुष को रास्ते में एक स्पीड ब्रेकर दिखाई नहीं दिया, और उसने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया। इस दौरान अचानक सामने आई संध्या को उसने टक्कर मार दी।धनुष ने हादसे के बाद मदद करने के बजाय मौके से फरार होने का प्रयास किया। लेकिन वह 500 मीटर दूर एक सिग्नल पर रुका, जहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। इस दौरान एक बाइक सवार को भी टक्कर मारे जाने की जानकारी मिली। लोगों ने धनुष को पुलिस के हवाले कर दिया।
यह भी पढ़ें- Apple ने ग्राहकों को दी बड़ी खुशखबरी, अब फ्री में करा सकेंगे iphone का ये काम
महिला की मौत और पुलिस की कार्रवाई
संध्या को हादसे के बाद सड़क पर बेसुध पड़ा देख राहगीरों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और पाया कि धनुष शराब के नशे में था। इस पर उसके खिलाफ बीएनएस धारा 105 (गैर इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया। उसे बेंगलुरु सेंट्रल जेल में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। हालांकि पुलिस ने धनुष के दोस्त को छोड़ दिया, क्योंकि उसके खिलाफ कोई आरोप नहीं था। दूसरी तरफ, धनुष को उसके खिलाफ गंभीर आरोपों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया और उसे जेल भेज दिया गया।
यह घटना एक और उदाहरण है कि कैसे शराब पीकर गाड़ी चलाने से जीवन को खतरे में डाला जाता है। धनुष की लापरवाही और उसकी तेज रफ्तार से हुई इस दुर्घटना ने एक महिला की जान ले ली, जबकि वह मदद करने की बजाय मौके से भागने की कोशिश कर रहा था। इस हादसे ने फिर से यह साबित किया है कि सड़क सुरक्षा और शराब पीकर गाड़ी चलाने से होने वाली दुर्घटनाओं पर सख्त नियंत्रण की जरूरत है।