Edited By Parminder Kaur,Updated: 28 Feb, 2025 10:24 AM
आगरा के सदर थाना क्षेत्र की डिफेंस कॉलोनी में टाटा कंसल्टेंसी सर्विस (टीसीएस) के मैनेजर मानव शर्मा ने अपनी पत्नी से तंग आकर जान दे दी। आत्महत्या करने से पहले मानव ने 6.57 मिनट का एक वीडियो बनाया, जिसमें उन्होंने अपना दर्द बयां किया है। आंखों में...
नेशनल डेस्क. आगरा के सदर थाना क्षेत्र की डिफेंस कॉलोनी में टाटा कंसल्टेंसी सर्विस (टीसीएस) के मैनेजर मानव शर्मा ने अपनी पत्नी से तंग आकर जान दे दी। आत्महत्या करने से पहले मानव ने 6.57 मिनट का एक वीडियो बनाया, जिसमें उन्होंने अपना दर्द बयां किया है। आंखों में आंसू लेकर मानव ने सिस्टम से अपील करते हुए कहा प्लीज मर्दों के बारे में बात करो बेचारे बहुत अकेले हैं।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवक के गले में फंदा लगा हुआ है और आंखों में आंसू हैं। वीडियो में युवक ने रोते हुए कहा कि द लॉ नीड टू प्रोटेक्ट मैन... (कानून में युवाओं को सुरक्षित करने की जरूरत है) नहीं तो कोई बचेगा ही नहीं, जिस पर इल्जाम लगा सको।
वह आगे कहता है... पापा सॉरी, मम्मी सॉरी, अक्कू सॉरी... मेरे जाते ही सबकुछ ठीक हो जाएगा, मुझे जाने दो। मैं कल्पना कर रहा हूं कैसे मरते हैं। मैंने पहले भी आत्महत्या की कोशिश की, इसके बाद वह कटी हुई कलाई दिखाता है।
'मेरे मां-बाप को बिल्कुल टच मत करना'

वीडियो के अंत में भावुक होकर मानव कहता है कि चलो ठीक है, प्लीज आउट, कोई फर्क नहीं पड़ता है, तुम्हारा लॉ आर्डर... तुम्हारा लॉ आर्डर। जाएंगे कोई दिक्कत नहीं है, मेरे मां-बाप को बिल्कुल टच मत करना। इन्हीं शब्दों के साथ वीडियो पूरा हो जाता है।