Edited By Parveen Kumar,Updated: 06 Feb, 2025 12:44 AM
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह के केंद्रीय नेताओं से मुलाकात के लिए राष्ट्रीय राजधानी रवाना होने के कुछ ही घंटों बाद राज्य के तीन वरिष्ठ मंत्री और चार भाजपा विधायक भी बुधवार शाम किराये पर लिये गये विमान से दिल्ली के लिए रवाना हुए।
नेशनल डेस्क : मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह के केंद्रीय नेताओं से मुलाकात के लिए राष्ट्रीय राजधानी रवाना होने के कुछ ही घंटों बाद राज्य के तीन वरिष्ठ मंत्री और चार भाजपा विधायक भी बुधवार शाम किराये पर लिये गये विमान से दिल्ली के लिए रवाना हुए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने की संभावना है, जिसमें राज्य में सुरक्षा स्थिति सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
अधिकारियों के अनुसार, पीडब्ल्यूडी मंत्री गोविंददास कोंथौम, वन एवं पर्यावरण मंत्री थोंगम बिस्वजीत और उपभोक्ता मामलों के मंत्री एल. सुसिंद्रो मेइती शाम को किराये के विमान से रवाना हुए। अधिकारियों ने बताया कि उनके साथ चार भाजपा विधायक करम श्याम, सनसम प्रेमचंद्र, के इबोमचा और सपाम कुंजाकेशवर (केबा) भी थे। गोविंददास ने कहा कि वह "उत्तर प्रदेश जा रहे हैं", जबकि बिस्वजीत ने दावा किया कि वह कुंभ मेले में एक समारोह में भाग लेने जा रहे हैं।